सुना था....
Struggle Life एक बार गुज़र जाए तो ज़िंदगी आराम से गुज़र जाती है।
एक मैं हूँ, जिसकी Struggle Life ही ख़त्म नहीं होती।-
आजकल लोग शौक़ से कपड़े बदलते हैं।
उसी शौक़ से रिश्ते और दोस्त भी बदलते हैं।
Nowadays people change clothes out of hobby.
Relationships and friends also change with the same hobby.-
कभी किसी की ग़लती बता कर देखो,
लोग सुधरेंगे नहीं, तुम्हारा साथ छोड़ देंगे।
Never look at someone's mistake, People will not improve, they will leave your side.— % &-
सभी रिश्ते के टूटने में शोर नहीं होता,
कुछ रिश्ते ख़ामोशी से दफ़न हो जाते हैं।
There is no noise in the breakdown of all relationships, Some relationships are buried in silence.— % &-
आजकल लोग नए रिश्ते की तलाश में ऐसे रहते हैं
जैसे कोई शिकारी , शिकार की तलाश में।
Nowadays people are in search of new relationship like this Like a hunter in search of prey.— % &-
लुढ़कता चट्टान और बदलता रिश्ता
भरोसे के क़ाबिल नहीं होता।
पीछे छोड़ जाते हैं, ज़ख्म के निशान
A rolling rock and a changing relationship Not worthy of trust. leave behind, scars— % &-
ज़िक्र करने वाले दोस्त से
फ़िक्र करने वाले दोस्त बेहतर हैं।— % &-
जो लोग बुरे होते हैं,
उन्हें अच्छे लोग बर्दाश्त करते हैं।
जो लोग अच्छे होते हैं,
उनकी कोई क़द्र नहीं होती।
Those who are evil,
Good people tolerate them.
People who are good,
They had no value.— % &-
ज़माने की तेज़ तपिश सहते रहे हम।
समंदर का पानी कभी न होगा कम।— % &-
मुझे राधा नहीं ,मीरा ही रहने दो।
प्रेम की धारा में, तल्लीन होकर बहने दो।
प्रेम दीवानी नहीं , दर्श दीवानी हूँ।
अधूरी होकर भी पूरी कहानी हूँ।
-