"हुई सम्पूर्ण धरा प्रफुल्लित कि- हमारे श्याम बिहारी आये हैं ।
मन मलंगित होकर सबका ही बस जय कृष्ण मुरारी गाये है ।।
आओ... हर्षोल्लास से जन्मोत्सव "कान्हा" का हम मनाते हैं,
सृष्टि समाई जिनमें वही हमारे जीवन की फुलवारी सजाये हैं ।।"
✒️
Vishaal "Shashwat.."-
खुशी से झूम रहे ब्रजवासी
मथुरा नगरी सजी हुई है
शहर शहर मंदिर भी देखो
कितने सुंदर सजे हुए है
घर-घर देखो बच्चे प्यारे
राधा-कृष्ण बने हुए है
लोगो के मन में भी देखो
श्री कृष्ण बसे हुए है
श्री कृष्ण जन्माष्टमी देखो
घर-घर लोग मना रहे है।
🙏आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की
ढेर सारी शुभकामनाएं🙏जय श्री कृष्ण🌷
-
जन्मोत्सव तुम्हारा मनाया जा रहा है
नूतन जन्म वस्तुत: मेरा हुआ है।
- नई मां
-
सीतान्वेषण-पण्डित हे योगी प्रसन्नात्मने रामकथा-लोलाय
हे लोकपूज्य हरिमर्कट-मर्कटा वज्रनखा सूचये प्रभु देवाय
हे दीनबन्धुरा महात्मा श्री भक्तवत्सल संजीवन-नगाहर्त्रे आंजनेयाय
जय जय जय श्री रामभक्त सर्वदुःख-हरा पारिजात-द्रुमलस्थ तत्वज्ञानप्रद प्रभवे
🙏महाकाय🙏-
आज जीवन के "पेंतीसवे बसन्त" की पहली भोर अपने 'आराध्य के श्रीचरणों' से शुरू करते हुए आपका 'अनुरागी मन' आप सभी की शुभकामनाओ, स्नेह और आशीर्वाद का आकांशी है।
आप सभी का प्रोत्साहन रहा तो अनेकों रचनाये आपके नज़र करता रहूंगा।-
🦚'प्रेम' एक दीप की ज्योति सा🦚 ...
पावन 🦚कर दे तन और मन...
आज जलाओ🦚 मन का दीपक..
बन दीप सा स्वयं जलो...🦚
अर्पित जीवन🦚 भक्ति में....
आराध्य🦚बनें 'श्री कृष्ण'🦚
-
छोडकर राजमहलों को,वनवासी नाम हो जाना
चक्रवर्ती सम्राटों से यूं , सेवक आम हो जाना
मानकर आज्ञा पिताजी की तख्तो ताज जो छोडे
बहुत मुश्किल है दुनिया में प्रभु श्रीराम हो जाना!!🙏-
श्री वल्लभाय !!
श्री वसुदेव सुताय !!
श्री वृन्दावन प्रियाय !!
पीताम्बर सुशोभित !
सुक्षृंगारित !
मोरमुकुट धारी!
वंशी धर !
जन्मोंत्सव की
शुभकामनाएं!!!
-
'...हम लबों से कह न पाए उनसे हाल-ए-दिल कभी
और वो समझे नहीं ये ख़ामोशी क्या चीज़ है
होश वालों को...'
~ निदा फ़ाज़ली
-