जो लोग दिल के करीब होते हैं,
.
.
अक्सर उनके शहर.. बहुत दूर होते हैं।-
.
.
खामोश जुबान हुं मैं ..!!😇
#जिद्दी_इश्क ... #जिद्दी_तुम... और #मैं.... read more
ये हुनर तो कान्हा ने सिर्फ लड़कों को बख्सा है!!
.
.
महबूब से बिछड़ कर लड़कियां कहां पागल हुई है!!-
मैंने अभी तक इश्क़ का नया जंजाल नहीं पाला है ,
उसे दिल के अंदर रखा है बाहर नहीं निकाला है ,
ऐ खुदा मेरे इस करम के बदले मुझे एक बेटी अता करना ,
मुझे देखकर किसी लड़की ने अपना दुपट्टा नहीं संभाला है ।-
बड़े वाहियात हो गए है... आजकल इशारे भी,
.
.
कहां है वो लड़कियां...जो उंगलियों से लटो को कान पे ले जाती थी!!-
मैं एक साथ अनेकों किरदार जी रहा हूं...
.
.
मेरी शायरी से मुझको जान नहीं पाओगे तुम।
-
एक समय पर मनुष्य इतना हार चुका होता है कि वह प्रेम नहीं अपितु चाहता है कोई उसको समझ सके, उसके दुःख को अनुभव करे और पीठ थपथपा कर कहे "मैं हूं साथ" सब ठीक हो जाएगा...!!!😔
-
ख़्याली "पुलाव" पका कर ना इनके मुँह में ठुसिये,
.
.
न्यौता दिया है सपनों को तो मेहनत परोसिए...!
🚓⭐⭐⭐🚓-