आवारा_हूँ🎭   (आवारा_हूँ🎭)
530 Followers · 628 Following

read more
Joined 13 April 2021


read more
Joined 13 April 2021

जो लोग दिल के करीब होते हैं,
.
.
अक्सर उनके शहर.. बहुत दूर होते हैं।

-



कभी सुना है, लड़का है,
.
.
इज्ज़त से बात करो ..😂!!

-



ये हुनर तो कान्हा ने सिर्फ लड़कों को बख्सा है!!
.
.
महबूब से बिछड़ कर लड़कियां कहां पागल हुई है!!

-


30 MAY 2021 AT 11:22

मैंने अभी तक इश्क़ का नया जंजाल नहीं पाला है ,
उसे दिल के अंदर रखा है बाहर नहीं निकाला है ,

ऐ खुदा मेरे इस करम के बदले मुझे एक बेटी अता करना ,
मुझे देखकर किसी लड़की ने अपना दुपट्टा नहीं संभाला है ।

-


25 MAY 2021 AT 20:38

बड़े वाहियात हो गए है... आजकल इशारे भी,
.
.
कहां है वो लड़कियां...जो उंगलियों से लटो को कान पे ले जाती थी!!

-


10 MAY 2021 AT 17:06

मैं एक साथ अनेकों किरदार जी रहा हूं...
.
.
मेरी शायरी से मुझको जान नहीं पाओगे तुम।

-


10 JUN 2021 AT 18:36

एक समय पर मनुष्य इतना हार चुका होता है कि वह प्रेम नहीं अपितु चाहता है कोई उसको समझ सके, उसके दुःख को अनुभव करे और पीठ थपथपा कर कहे "मैं हूं साथ" सब ठीक हो जाएगा...!!!😔

-



'Reimagine. Recreate. Restore.'
🍁🌱🍁

-


31 MAY 2021 AT 15:18

आँखों में ज़रा सी नींद,
.
.
और ज़ेहन में बहुत से तुम हो..!!

-


28 MAY 2021 AT 14:09

ख़्याली "पुलाव" पका कर ना इनके मुँह में ठुसिये,
.
.
न्यौता दिया है सपनों को तो मेहनत परोसिए...!
🚓⭐⭐⭐🚓

-


Fetching आवारा_हूँ🎭 Quotes