चुल्लू भर पानी मे डूब मरना कहावत थी कभी,
चुल्लू भर पानी के लिए, अब डूब मरेंगे सभी...
#savewatersavefuture-
तुम होते गंगा की धार, मैं तुम में बह के तर जाती...
या होते चुल्लू भर पानी,मैं तुम में डूब के मर जाती...-
महिलाएं अगर पुरुषों की वजह से असुरक्षित है तो, पुरुषों को चुल्लू भर पानी में डूब मर जाना चाहिए।
-
समंदरों से जूझते रहते हैं वे सदा
हमें तो चुल्लू भर पानी में डूबने का डर है।
सीमाओं पर तैनात रहना बाबू मेरे☝️
कोई बागीचा, कोई खलिहान है क्या!?-
अपना अपना नजरिया होता है,
किसी का चुल्लू भर पानी किसी का दरिया होता है।-
हम ख़ामोश रहेंगे, तुम शोर करो...
लगाओ ज़ोर, और हमें कमजोर करो...
सुबह से शाम तक, बेशक यही करो...
तब भी अगर, कुछ ना हो सके हमारा...
तो तुम चुल्लू भर पानी में डूब मरो...
सही में...
Tek बाबू...😊-
हम कब तक स्वयं से राष्ट्र को बचा पाएंगे
कब तक स्वयं को राष्ट्र पर नौछावर कर पाएंगे
कुछ शर्म बची हैं चुल्लूभर पानी में डूब मरने को
या फिर यूं ही राष्ट्र को लूटते लुटाते रह जाएंगे-
बिल्कुल एक जैसे है
परिवार की खुशियों के लिए समर्पित
पर पिता का त्याग और समर्पण अथाह
और मेरा चुल्लूभर पानी जैसे है-