QUOTES ON #चिड़िया

#चिड़िया quotes

Trending | Latest




आएँगी पथ में बाधाएँ, छाएँगी प्रलय की घोर घटाएँ !
आग बनकर जलना होगा, कदम मिलाकर चलना होगा !
क्योंकि मैं हूँ नीली,गबरीली चिड़िया, जिसे नदी से बहुत प्यार है !
जो नदी का दिल टटोल कर,चोंच मारकर, जल का
मोती ले जाती है !
और अपने कर्तव्य पथ पर फिर अग्रसर हो जाती है !



-


30 MAR 2019 AT 21:36

एक दिन चिड़िया उड़ गई
जब अपनो ने ठुकरा दिया
गैरो ने अपना लिया.....
जब ज़िन्दगी का हर दरवाज़ा बन्द
हो गया तब चिड़िया उड़ गई.

बड़ी चाहत थी उसमें आसमान को छूने की
बहुत उम्मीदें थी अपनी कोशिशो पर
उसकी रोते हुए सिसकती हुई आहें
किसी ने ना सुनी.....
तब चिड़िया उड़ गई........

घर मानो जेल लगने लगा था
रोज तिल तिल मरती थी वो
देख कर अपने सपनो को रौंदता
सह न पाई ये सब.......
मौका देख पिंजरे का दरवाजा खोल वो उड़ गई
एक दिन चिड़िया उड़ ही गई..........

-


18 MAR 2021 AT 13:32

खेतों में फसल नहीं है
किसान आंदोलन का अब तक कोई हल नहीं है

-


15 APR 2021 AT 7:18

सवेरे उठा तो धूप खिल कर छा गयी थी
और एक चिड़िया अभी-अभी गा गयी थी

-


18 MAR 2021 AT 12:12

Iss Garma(Summer) ke mausam meiñ hamare liye chatt par Daana Paani rakheñ

-


20 MAR 2021 AT 17:26

मेरा घरौंदा मुझे प्यारा है मगर
पर भी उतने ही प्यारे हैं

-


18 MAR 2021 AT 9:38

मुझे भी जीने दे
मत बंद कर मुझे किसी पिंजरे मे
मुझे भी खुली आसमान मे उड़ने दे.....!!

-


18 MAR 2021 AT 10:00

मेरी पीड़ा सह रही थी
दिल से दिल का तार जोड़ रही थी
वक़्त की दरिया को मोड़ रही थी
प्यार न करना मुझसे, ओ हमदम
ये कहकर आसमानों में उड़ रही थी

-


18 MAR 2021 AT 9:47

उड़ने की तुम चाह रखो,
और वजन सहेजे जाते हो,
ख्वाहिशों के जंजाल में उलझे,
और आनंद खोजते जाते हो।

संतुष्टि का आकाश है पाना,
तो सुनो चिड़िया क्या कहती है,
तोड़ के बंधन गगन को चूमो,
खुशी इसी में रहती है।

गुरमीत









-



किसी घने पेड़ की डाल में,
मैं आशियाना अपना बना लूँगी,
कि गर्मी की इस कड़ी धूप में,
तुम छत की मुँडेर पर अपनी,
मुझे पानी ठंडा रख देना!!

-