खुशहाल जिंदगी हो तुम्हारी, बस यही है कामना।
खुशियों से भरा रहे दामन, ना हो कभी हाथ तुम्हारी खाली।
करते है ईश्वर से हम सदा, बस यही तो प्रार्थना।
फूलों सी सदा महकती रहो तुम, रहे सदाबहार तुम्हारी अंगना।
सदा मुस्कुराती रहो तुम, जन्मदिवस की यही है शुभकामना।
HAPPY BIRTHDAY NEHA JI🎂🥳🎉🍫-
हम भी तेरे दिल भी तेरा तुम जानती हो
इंतजार इसलिए हमारा तुम अब भी करती हो
माना इजहार करना कभी हमें आया ही नहीं
हमारी आंखों को तुम्हारे सिवा कोई भाया ही नहीं
हमारी मोहब्बत का हम सबूत क्या देंगे तुम्हें
तुम्हारे सिवा हमें कोई इतना कभी जाना ही नहीं
हमारा प्यार किसी को हमें दिखाना जरूरी नहीं है
हमारे प्यार को जो समझे ऐसा यहाँ हमारा नहीं है
प्यार का एहसास जो हमने हर पल जगता है
यही तो हमें तुम्हारी खबर हर पल देता रहता है
चलो हम एक दूसरे को यह विश्वास देते हैं
हम भी तेरे दिल भी तेरा एक दूसरे को कह देते हैं-
नज़दीकियों से ज्यादा वफ़ा दूरियां दिखती है
बेवफाई सच का आईना दिखती है
तकदीर-ऐ-रहमत को ना कोस दिलरुबा
सच्ची मोहब्बत भी तो अक्सर अधूरी रह जाती है-
मेरी वफ़ा की कहानी क्या कहूँ ऐ सनम
कायनात से बरसती है तो ज़लज़ला लाती हैं
आंखों से बहती है तो कयामत ढाती है
दिल मे रहे तो प्यार बरसाती है
बच के कहा जाऊगी मुझसे
मेरी दिल की डोर तुम्हे मेरे करीब खीच लाती है-
Kisi ne kya khub likha hai
Suno !!
Mohabbat Yoon Nahi Hoti
Kisi Ka Naam Lene Se
Kisi Ko Thaam Lene Se
Kisi Ke Paas Jaane Se
Kisi Ke Door Jane Se
Mohabbat Ka Janam Nahi Hota
Jab Tak Dilon Ka Milan Nahi Hota
Suno !!
Mohabbat Yoon Nahi Hoti
Ye Raabta Hai Dil Se Dil Ka
Ye Naam Hai Betarteeb Dhadkanon Ka
Mohabbat Toh Aankhon Se Bayan Hoti Hai
Ye Toh Dil Ki Zubaan Hoti Hai
Suno !!
Mohabbat Yoon Nahi Hoti
-
यू ना देखो प्यार से आंखें मेरी झुक जाती है
तुम्हारे छुअन से मेरा रोम रोम खिल जाती है
भर लो मुझे तुम अपनी आगोश में
कहीं शर्म से सिमट ना जाऊं में खुद में-
शक की दीवारें हमारे बीच क्यों बनती नहीं
दूर है तुमसे प्यार फिर भी कम क्यों होती नहीं
माना हम दोनों नहीं एक दूसरे की किस्मत में
फिर भी ना जाने कौन सी बंधन है हम दोनों में
एक दूसरे का इंतजार हम करते हैं
फिर भी क्यों मिलना हम नहीं चाहते हैं
तू खुश है तो मैं भी खुश हूं
फिर भी दिल की खुशी से दूर क्यों हूं
प्यार की कोई हद नहीं है बीच हमारी
ना बन सकेगी शक की दीवार दरमियां
मैं तुम्हें और तुम मुझे बस यूं ही चाहते रहना
हो सके तो बस खयालों में ही मिलते रहना-
दूरी ना रहे कोई इतना करीब हम आ जाएं
फासले दिलों की हम खुद से ही मिटा जाएं
कोई गिला ना शिकवा रहे कभी दरमियां हमारे
मैं तुमको समझू तू मुझको भी समझ जाएं
एहसास दिलों में मेरे जब भी जगेंगे
तब तुमसे मिलने ख्वाबों में हम आएंगे
हमारी मोहब्बत का यकीन तुम्हें कभी दिलाएंगे नहीं
तुम्हारे दिल में क्या है तुमसे कभी पूछेंगे नहीं
विश्वास की जो डोर बंधी है वो कभी टूटेगा नहीं
तुम चाहे लाख कर लो जतन दिल तुम्हें भूलेगा नहीं
हम एक दूसरे को इतना ज्यादा समझे की कभी भी
हमारी चाहत हमारी मोहब्बत में
दूरी ना रहे कभी भी-
मोहब्बत को क्या मेरे तुम जानोगे
जो कहते हैं सिर्फ उसे ही मानोगे
प्यार हमारी आंखों से जब पढ़ नहीं सकते
कैसे कहते हो फिर हमारे बिना रह नहीं सकते
प्यार एहसास है दिलों का जिसे समझना होता है
ये बंधन नहीं जिसमें सिर्फ बंधना होता है
अश्क टपकते हैं दिल में उसे क्या देख पाओगे
मेरी मोहब्बत की गहराई को तुम क्या समझ पाओगे
दर्द लेते हैं हम तुमको खुशी देने को
बेवजह हंसते हैं हम गम अपना छुपाने को
तुम्हारा नाम कहीं बदनाम ना हो जाए
दूर रहते हैं हम तुमसे कहीं हमें प्यार ना हो जाए
तड़प रहे हैं हम हमारी मुश्किल आसान कर दो
तुम से ही किया था जो वो पहली मोहब्बत दे दो-
आप मेरे होते तो जिंदगी बदल जाती
ना भटकते कहीं जिंदगी संवर जाती
तुम्हारा साथ हो अगर तो हर गम से गुजर जाएंगे
जिंदगी में हम फिर हंसकर आगे बढ़ जाएंगे
तुम्हारा साथ हमें जिंदगी में सबसे प्यारा लगता है
तू ही तो हमें जिंदगी में जीने का सहारा लगता है
तुम्हें हर हाल में हमें अब पाना ही है
तुम्हारे संग हमें अब जिंदगी गुजारना ही है-