लोग छोटी से छोटी
बातें भी अपने मित्रों
के साथ शेयर कर
देते हैं...😐
और मैंने अभी दो
गुलाबजामुन खाये,
पर मजाल है किसी
को भनक भी लग
जाए...😎-
रक्तबीज
शिवशंकर बाबू के सरकारी नौकरी से रिटायर हुए तीन महीने हो गए पर पेन्शन शुरू नहीं हुआ।
जिस अधिकारी के टेबुल पर उनके कागज़ात लंबित थे, वह एक ही बात कहता,
'कुछ वज़न रखिए, कागज़ात उड़ जाते हैं'
(पूरी कथा अनुशीर्षक में पढ़ें)
-
उनको चाँद कह रहे हो तो,
हमे भी गुलाबजामुन कह ही दिया जाए।
वो किस्मत में होंगी तो मिल जाएगी,
खैर छोड़ो उनको हमे चख कर बताओ
की हमारी दोस्ती का मिठास कैसे है।।-
काश हमे भी गुलाब भेजता कोई
मैं चूम कर उसे महसूस करता..
उसका प्यार ..
पर कोई ना भेज रहा है गुलाब अरे गुलाब ना सही गुलाब जामुन का पैकैट ही भिजवा दो ....🙄😋-
उनकी मुस्कान वैसे भी हमें गुलाब-जामुन सी मीठी लगती है, पर जब वो मुस्कान सिर्फ मेरे लिए हो, तब तो वो मिट्टी के बरतन में रखे गरम गुलाब-जामुन सी सौंधी और रसीली हो जाती है।
-
एक होते हैं जामुन बेचने वाले..
एक होते हैं गुलाबजामुन बेचने वाले..
.
.
.
फिर आते हैं..
जामुन के ऊपर गुलाब रखकर जामुन बेचने वाले.!!
😆😆-
बहुत याद आई
उसकी आज
जो गुलाब दिखे
बाजार में
.
.
.
गर्लफ्रैंड नहीं रे
पिंटू मेरा दोस्त
गुलाब जामुन
बहुत पसंद हैं उसको
😊😊⚘⚘
-
गुलाबजामुन को हमने ऐसा बना दिया,
हर पल बस मीठा सा जाम चखा दिया।-
लीजिए आप सब मेरे हाथ के बने क्यूट क्यूट गुलाबजामुन को खाइए टेंशन दूर भगाइए
😋😋😋😋😋😋— % &-