QUOTES ON #गुन्हेगार

#गुन्हेगार quotes

Trending | Latest
6 AUG 2020 AT 13:32

जमाने की रुसवाई
सारे गुनाह हमारे माथे ही मड दिए
जैसे वो पाक हो और हम गुन्हेगार।।।

-


19 JUN 2020 AT 14:51

इस पापी दुनिया में समझदारों को..
यहाँ तो अपनी पहचान बनाने के लिए
गुन्हेगार बनना पड़ता है।

-


30 APR 2021 AT 17:07

सच्चे आशिक़ ही गुन्हेगार और बदनाम होते हैं!
वरना ज़िस्म की चाह रखने वाले शिकायत का मौका कहाँ देते!🤐

-


17 APR 2020 AT 19:08

तेरी खुशी के खातीर खुद को बदनाम किया
फिर तुम मुझे गुन्हेगार कह रही हो
मोहब्बत दो तरफा होती है
अकेला मैं नहीं तुम भी उतनी जिम्मेदार रही हो

-


8 OCT 2018 AT 20:30

इश्क़ कि अदालत में जब मुक़दमे होते है,
तब गुन्हेगार हम ही क्यों साबित होते है ...

-


27 JAN 2020 AT 22:51

अब उस की मोहब्बत का तलबगार नही हूँ में
यार तुम कुछ भी समझो पर गुन्हेगार नही हूँ में

-


8 MAY 2020 AT 22:29

कोरोना मेरे लिए महज़ एक बिमारी का नाम है साहब.! आज भी मेरी मौत.. गैस से जलकर,पैदल चलकर, ट्रेन से कटकर, भुखमरी से ही हो रही है.!
■● #ग़रीबी●■

-


6 DEC 2017 AT 20:35

आदतन झाँक लेता हूँ मैं सभी के गिरेबाँनो में
एक मुझमे ही बैठा गुन्हेगार मुझे नहीं दिखता

-


19 JUL 2021 AT 13:52

#गुन्हेगार...

लेखकः श्री. गजानन रा. परब(बाबूजी), सिंधुदुर्ग.

-


13 JAN 2021 AT 1:35

यु हर बार खुदके फैसलों पर शक करते हो
और गुन्हेगार उस खुदा को कहते हो
कर लो यकीन खुदपर भी जरासा
क्यों खुद के सपनो को फिर बेकार कहते हो
- भूषण

-