बहते ऑंसुओ ने यह कहाँ
टूटा दिल है जहाँ,
दर्द को लेके जाऊँ कहाँ
समझ न पाऊँ, रूक न पाऊँ
बस वक़्त रूका है वहाँ
महबूबा ने छोड़ा मुझे जहाँ-
Bas dil ke halat Korekagaj par uatrata hun
Than... read more
मिलने आना किसी बहाने से साँवली शाम के साए में
मैं खड़ा रहूँगा उसी जगह उसी रोज़ तुम्हारे इंतजार में
समय का पयहा कब खत्म होगा इसमें बेसब्र हो रहा दिल मेरा
तरस रही आँखे कब मुलाकात होगी तुमसे ये सोच रहा दिल मेरा-
आजतक प्यार करनेवाला शख्स नहीं मिला
नफ़रत करनेवाला शख्स कदम - कदम पर मिला
क्योंकि उल्फत के रास्तो में काटों भरे होते है
और नफ़रत के रास्तों में मानों गुलज़ार बिछे होते है-
तुम हज़ार बार रूठ जाओ
मैं तुम्हे हजार बार मनाऊँगा
ग़र कहीं तेरे चेहरे से मुस्कराहट
उड़ जाए
मेरे लबों से तुम्हारे लबोंपर मुस्कराहट
फिर सजाऊँगा.....-
तुने मेरी मुश्किलों में साथ निभाया
तुने मेरी कायनात को सतरंगों से भर दिया
मेरी जिंदगी के प्यार का वो साहिल हो तुम
जिसने हाल ए वक़्त में सहारा बनके
लढना सिखा दिया-
यादों का इक जंगल
बसा है मन में
दूर जाना चाहा उससे
पाँव कैद है जंजिरों में-
तन्हा दिल को सवारने की कोशिश में
अक्सर खुद से बातें बहुत करते है,-
एक फ़ोटो एक मंज़र
पाठशाला का वो मंज़र आज भी
गुजरे कल की याद दिलाता है,
दसवीं का आखरी दिन था
उसके बाद शायद मिले ना मिले
पता नहीं था
आँखों से आसूँ गिरने को बेताब हो
रहे
ओठों पर मुस्कान से छिपाये हम
एक दूसरे को देख रहे
जो पल मिला है उसे जीना था
भविष्य का किसको पता था
वो मंज़र और उसकी तस्वीर
मन पर छप गई
जब दिल की संदूक में झांक के
देखा वो पल दुबारा जीने का
एहसास जगा गई-
जिंदगी इक ख्वाब है....
जिसे कोई खोना नहीं चाहेगा
हर कोई जिना चाहेगा
खूबसूरत बीते लम्हों को अपने दिल
में सजाना चाहेगा ....
जिंदगी इक ख्वाब है...
मुस्कुराते हुए चलते जाना है
सपनों को हकीकत में लाना है
साँस की कीमत अनमोल होती है
आज हम ने जाना है....
जिंदगी इक ख्वाब है...
मिली है एक बार
जिनी है एक बार
सवाल तो है कई मन में
पर इन का जवाब
मिलना है एक बार ......-