हम कहा बदले है दोस्त हम तो वही यार तुम्हारे है
तुम भी वक्त के मारे हो तो हम भी हालातो के मारे हे-
हम भी मर मिटे थे कभी किसी पे
जब हाल देखा दिलो का तो सम्भल गये... read more
अब दिल खाली और आखें भरी भरी सी रहती हैं
खुवाइसे यार दिल की मरी मरी सी रहती हैं
कितनी भी करलो तुम जद्दोजहद उसे पाने की
इच्छाएं सारी अब धरी धरी सी रहती हैं।
सुख दुख दर्द तकलीफे सब कुछ तो बटोरा हे मैने अपने दामन में फिर भी यार झोली खाली खाली सी रहती हे
सारा सुख तो नही मिलता हर किसी को इस जहान का
किसी ना किसी की इच्छा दबी दबी सी रहती हैं-
हमको इस में कुछ रंग भरना तो हे
आए हे इस दुनिया में तो कर जाए कुछ ऐसा
वरना आखिर में सब को मरना तो हे
-
खुश रहना अब आसान कहा हैं
दोस्त ये जिंदगी हे ,,अपनी गुलाम कहा है
तकलीफे ,दर्द ,गम ये सब तो अपने ही बोये बीज है
खुशियों की फसल अब यार इतनी आसन कहा हैं
जब से होश संभाला है उलझती जा रही हे जिन्दगी
यार जिंदगी अब बचपन सी अपनी गुलाम कहा है
कितना भी कर लो तुम अपने पराये किसी के लिए
अब किसी को किसी का अहसान का है
यार अब जिंदगी इतनी आसन कहा है,,,,,
-
कर जीया किजिए
हर तकलीफ को भुला कर जीया किजिए
गम हो या खुशी सब अपने हिस्से में लिखी है दिल हो या खुद को बस गुमरा कर के जीया कीजिए तकलीफे आसान लगने लगेगी तुम्हे जिंदगी की। जिंदगी को बस मुस्कुरा कर जीया किजिए-
कभी हाल बदला तो कभी हालात बदले ! कभी वक्त बदला तो कभी लोग बदले !! फिर जब में बदला तो सब बदला ! हाल भी बदले तो हालात भी बदले। !! ख्याल भी बदला तो लोगो के ख्यालात भी बदले !!
-
मेरे गांव की तरफ आने वाले हर रस्ते को देखते हे
सब से नजरे चुरा कर तुम्हारी राह देखते है
वापस आना ही नहीं हुवा शायद फिर कभी उस का
वरना हम तो रोज तेरे कदमों के निशान देखते है
-
थक के परेशान हो गई हे
किसी को मिल रही हे जिन्दगी बहुत मुस्किलो से
किसी के यहा दौलत की गुलाम हो गई हे
ए-जिन्दगी तू भी इम्तिहाँ हो गई हे-
ना तुम मिलते ना इश्क होता ये होता तो कितना अच्छा होता,,
तुम भी अजनबी हम भी अजनबी ये होता तो कितना अच्छा होता,,
दिल मे इस कदर ना उतरते तो कितना अच्छा होता ,
काश !! तुम बेवफ़ा ना होते तो कितना अच्छा होता .....
-
हुस्न,अदा, सब को किनारे कर दो
मेरे यार तुम बस आखों के इशारे कर दो
फिर कोई नही बच पायेगा उस के जलवों से
तुम चाहो तो फिर ताबीज,धागे,मन्नत हजारों कर दो
-