इश्क़ के किरदारों को जब जब भूला जाएगा
फिर कोई रांझा यहाँ, हीर से मिलने आएगा,,
-
गिरने का डर दिया है सिर्फ,उंचाईयों ने हर मुकाम पर,
गहराइयों ने सबक मुझे दरख़्त बनने का सिखाया है!-
ना दर्द हैं ना दर्द कि गहराई हैं
मैं हूं और बस मेरी तन्हाई हैं !-
यूं तो दुनियां में हर रिश्ते का महत्व है होता
भाई बहन जैसा अजीज नहीं कोई रिश्ता होता
कभी फीका नहीं पड़ता भाई बहन का प्यार
चाहे आपस में जितने हो झगड़े और तकरार
भाई से ही पूरे होते हैं बहन के सारे अरमान
भाई छोटा हो या बड़ा बहन की बसती है जान
माप सके भाई बहन के प्रेम की गहराई को
नहीं है ये हर किसी के लिए आसान
सच बहुत किस्मत वाली होती है वो बहन
जिसके नसीब में भाई का साथ है होता-
आज जब उसके शब्द मेरे कानो को छुए तो
पहले तो आम ही लगे
पर जब थोड़ा गौर से देखा तो
उन शब्दो के पीछे समंदर की परछाई नजर आई !-
ये मेहंदी तुम्हारे नाम की है,
इसकी खुशबू तुम्हारा
"प्रेम" है!
और इसका जो गाढ़ा रंग
मेरे हाथों पर उतरता है
वो मेरे प्रति तुम्हारे प्रेम की
.
.
"गहराई" है!
-
एक झील
है तुम्हारे नैनों में
न चाह कर भी
डूब जाता हूँ मैं
उसकी गहराई
इतनी गहरी है
कि और कुछ
दिखाई नहीं देता
डूबने के बाद
नशे में चूर
हो जाता हूँ
अच्छा लगता है
नशे में चूर रहना
और तुम्हारे
नैनों में डूबे रहना-
लिखते जज्बात है अपने,समझ शायरी लेते हो।।
हम कहते हैं,हमारे हर वाक्य की गहराई समझो,
पर नजाने तुम क्या-क्या समझ लेते हो...🥀-
स्त्री को समझना है...
....दिल से....
समुद्र की गहराई को नाप लेना...!!!-