QUOTES ON #खुशामदीद

#खुशामदीद quotes

Trending | Latest
12 MAY 2018 AT 7:20

खुशामदीद,खुशामदीद,खुशामदीद
लो फिर आ गया वही ख़लिश दिल में...

-


15 MAR 2019 AT 7:32

हम उनपर गौर ही फरमाते रह गए
और वो हमें खुशामदीद कर के चले गए।

-


27 MAY 2019 AT 21:34

तू क्यूं रोएगी मेरे खातिर...
फासले सारे गुलाम के है!

दिन में तुझे 100 बार याद करते है...
पासवर्ड सारे तेरे नाम के है!

बेदखल कर ही दिया मुझे तो क्या हुआ अब जा...
मिन्नते बंदिशे कोशिशें साजिशे अब सब मेरे नाम के है!


-


15 SEP 2020 AT 22:25

अब वक़्त हो गया सोने का,कुछ पाने का कुछ खोने का।
नींद ने गहरा जाल बिछाया, चलो देखें सपने में आज कौन आया।
शुभ रात्रि

-


4 NOV 2019 AT 7:50


तू मुझे आंखों में ढूँढते हो,
मैं तेरे दिल में रहतीं हूँ।
तू दिल पे हाथ रखकर तो देख,
मैं वही धड़कती हूँ।।

-


25 JAN 2022 AT 19:34

खुशामदीद ऐ वक्त के फरिश्ते,
बदल जाते हो वक्त वक्त पर जैसे दुनिया के रिश्ते।।
धागे उलझ उलझ हैं जाते जितना भी सुलझाओ,
उम्र सारी यूं ही गुज़र जाती है जूते घिसते घिसते।।

-


5 JUL 2021 AT 16:18

🍁
नहीं है मुझें हर्फ़ की पेशगी और तवज्जों का सलीका,
बातें परोसता हूँ अपने दिल की, कोई शायरी करना नहीं सीखा।

-


27 APR 2021 AT 5:32

अहबाब ए शाम भी खुशामदीद कह रहा है
बेशक आप होते तो बात कुछ और होती

-


16 OCT 2019 AT 23:23

शीशे के सामने खड़े होकर,
अक्सर में तुझे खुद में ढूंढता हूँ।
तू जिंदा है क्या अब भी इन् आंखों में,
बस यही में खुद में ढूंढता हूँ।

-