QUOTES ON #खुलेबाल

#खुलेबाल quotes

Trending | Latest
23 MAY 2020 AT 10:37

चेहरा , तेरी आँखें , तेरी बातें ,
तुझसे हुई सारी मुलाकातें ,
बेहद पसंद है मुझे ,
उससे भी ज्यादा ,
तेरे खुले बाल...
तेरी आँखाें में अंदर समाना ,
अचानक तेरे नज़दीक आना ,
बेहद पसंद है मुझे ,
उससे भी ज्यादा ,
तेरे खुले बाल...
काजल , होठ , होठों की नमी ,
तेरी - मेरी धड़कनें सहमी ,
बेहद पसंद है मुझे ,
उससे भी ज्यादा ,
तेरे खुले बाल...
मेरी बातें , अचानक तेरा आना ,
मैं कुछ कहूँ , तेरा मुस्कुराना ,
बेहद पसंद है मुझे ,
उससे भी ज्यादा ,
तेरे खुले बाल...

-


10 MAY 2020 AT 23:07

सुबह उठकर बालों को समेट कर
जूड़े में बाँध देना
मानो
कमर कस ली हो उसने
फिर रात को खोलकर गेसू
मानो
कुछ क्षण के लिए ही सही
जिम्मेदारियों से मुक्त हो गई है वह
और तैयारी कर ली है
फिर दूसरी सुबह कमर कसने के लिए।

-


2 JUN AT 16:53

जब खुले हों बाल उसके,
हया आँखो से जाती हो,
जब यूँ ही बेपरवाह सी
नज़र वो आती हो,
तब देखना उसको तुम
शायर हो जाओगे।
मयकशी होती है क्या
तुम समझ पाओगे ।।

-



खुले बाल हमारे उनको बेहद है भाते
कहते है मत जंजीरो मे बाँधकर रखो इनको....

-


10 SEP 2019 AT 11:31

कर के खुले बाल
तुम्हे आना होगा,
लिया है झुमका,
कानों में लगाना होगा

-


22 JUN 2019 AT 23:53

खुले बाल-1
कहानी पढ़िए अनुशीर्षक में

-


22 JUN 2019 AT 23:59

खुले बाल 5

-


22 JUN 2019 AT 23:55

खुले बाल 3

-


22 FEB 2020 AT 22:09

आंखों का काजल क्या कम था जो लाली लगाके आये हो।
कहर तो जुल्फे ऐसे ही बरसा रही है तुम बाल खुले करके आई हो।।

-


23 SEP 2019 AT 18:58

जुल्फ बयाँ कर रहे तेरे,तू कितनी ईमानदार है,
दिल नही मेरा फिर भी जान,तू बड़ी शानदार है!

-