मुस्कुराना चाहता है दिल आज भी,
बस पसंद नहीं अब भी उनकी नाराज़गी।-
मेरी मुस्कुराहट होती तो और अच्छी बात होती।।
आनन्... read more
दिल के अरमां न पूछो
न पूछा करो मेरी हालत
हंसता हुआ देखना था
हटे क्यों तुम राहों से
क्यों बन गए अदालत।-
कोई शिकायत नहीं न कोई गिला है
गगन में छाते हैं हर रात लाखों तारे
मोहब्बत तो बस चाँद को मिला है।-
तुम आंखों से बताना राज दिल का
इशारा इशारों में करना कम दूरी
रिहाई की उम्मीद जो पाल बैठे हम
समझाना नीर बिन नदी है अधूरी।-
तुम आंखों से बताना राज दिल का
इशारा इशारों में करना कम दूरी
रिहाई की उम्मीद जो पाल बैठे हम
समझाना नीर बिन नदी है अधूरी।-
न ताकना किसी की राह तुम
राह में आयें जो रोड़े
न देने किसी को पनाह तुम
चोट खाना पड़ेगा
जो पहुंचना है चोटी पर
तपती धूप में, न खोजना
बरगद की छांह तुम
अकेले चल देना
न ताकना किसी की राह तुम।-
यूं न पूछा करो खुद ही खुद से सवाल तुम
शाम ढल रही है ढलने दो,न बूनों जाल तुम
जलना लाजमी है जो खेलोगे तुम आग से
नहीं देखे क्या कभी,बदलते हुए साल तुम।-
देखा नही जाता रात को जाते हुए
तारों को आसमान में टिमटिमाते हुए
तुम साथ थी तो बात और थी
देखा है क्या कभी ? बिन बारिश
फूलों को बाग में खिलखिलाते हुए।-
समय के हाथ है सब कुछ
समझकर न करो समय बर्बाद
समय के साथ है चलना जरूरी
समय के साथ है ढलना जरूरी
सब कुछ नही समय के हाथ।-