anand kishore   (आनन्द भारद्वाज)
163 Followers · 16 Following

read more
Joined 29 August 2018


read more
Joined 29 August 2018
13 JUN AT 7:43

मुस्कुराना चाहता है दिल आज भी,
बस पसंद नहीं अब भी उनकी नाराज़गी।

-


9 MAY AT 21:37

दिल के अरमां न पूछो
न पूछा करो मेरी हालत
हंसता हुआ देखना था
हटे क्यों तुम राहों से
क्यों बन गए अदालत।

-


2 JAN AT 9:51

कोई शिकायत नहीं न कोई गिला है
गगन में छाते हैं हर रात लाखों तारे
मोहब्बत तो बस चाँद को मिला है।

-


16 OCT 2024 AT 20:56

सुना श्मशान
बिखड़े मोती
जिन्दगी इतनी भी
नहीं छोटी।

-


7 OCT 2024 AT 20:15

तुम आंखों से बताना राज दिल का
इशारा इशारों में करना कम दूरी
रिहाई की उम्मीद जो पाल बैठे हम
समझाना नीर बिन नदी है अधूरी।

-


7 OCT 2024 AT 20:14

तुम आंखों से बताना राज दिल का
इशारा इशारों में करना कम दूरी
रिहाई की उम्मीद जो पाल बैठे हम
समझाना नीर बिन नदी है अधूरी।

-


7 OCT 2024 AT 8:42

न ताकना किसी की राह तुम
राह में आयें जो रोड़े
न देने किसी को पनाह तुम
चोट खाना पड़ेगा
जो पहुंचना है चोटी पर
तपती धूप में, न खोजना
बरगद की छांह तुम
अकेले चल देना
न ताकना किसी की राह तुम।

-


6 OCT 2024 AT 22:50

यूं न पूछा करो खुद ही खुद से सवाल तुम
शाम ढल रही है ढलने दो,न बूनों जाल तुम
जलना लाजमी है जो खेलोगे तुम आग से
नहीं देखे क्या कभी,बदलते हुए साल तुम।

-


6 OCT 2024 AT 22:18

देखा नही जाता रात को जाते हुए
तारों को आसमान में टिमटिमाते हुए
तुम साथ थी तो बात और थी
देखा है क्या कभी ? बिन बारिश
फूलों को बाग में खिलखिलाते हुए।

-


28 SEP 2024 AT 8:25

समय के हाथ है सब कुछ
समझकर न करो समय बर्बाद
समय के साथ है चलना जरूरी
समय के साथ है ढलना जरूरी
सब कुछ नही समय के हाथ।

-


Fetching anand kishore Quotes