QUOTES ON #खासियत

#खासियत quotes

Trending | Latest
25 JUN 2018 AT 22:45

खामियाँ तो, सभी निकालते हैं......! तुम, हमें हमारी
और हम, तुम्हें तुम्हारी, खासियत से,रुबरु कराएंगे।
गलतियां, जो हो जाए हमसे गर, उसे सुधार के,
यूं ही, जीस्त के मसाफ़त पे, आगे बढ़ते जाएंगे।।

-


18 SEP 2020 AT 9:36

इक बार को नजर उठा कर देखो ,
सामने वाला किस नजर से देखता है तुम्हें !

-


8 DEC 2020 AT 7:25

सबसे बड़ा सामन्य ज्ञान
हमरा प्यारा हिंदुस्तान!
हिंदुस्तान ज्ञानों का ज्ञानी है
और हम हिंदुस्तानी है!!

हर मुल्क की जुबां पर जो नाम आता है
वही अपना हिंदुस्तान कहलाता है!
हिंदुस्तान एक ऐसा देश है
जो जितता हर रेस है!!

जिस देश में रिश्तों और खुशियों की खदान है
वही तो अपना हिंदुस्तान है!
हिंदुस्तान की एक अनोखा राज है
और देशो का जो कल है वो हिंदुस्तान आज है!!

हिंदुस्तान की पुरानी रात और नई सुबह है
क्योकि हिंदुस्तान ही एक अशली अजूबा है!!

-


9 MAY 2019 AT 21:35

मैं दिल चीर के लिखता हूँ, कुछ बातें मोहब्बत की,
और वो पूछते है बातो की खासियत "गुमान"...😯

-


10 SEP 2020 AT 14:22

इसे खासियत कह लो अपनी या खूबी.......
तुम हमेशा मेरे लिए ख़ास ही रहोगे।
बदल जायेगा जमाना,
हम फिर भी तुम्हारा ही तसव्वुर करेंगे।।

-


27 JAN 2019 AT 12:49

लोग याद रखते हैं, मुझे अपनी चुगलियों में😋
कैसे कह दूँ? मुझमें कुछ खास नहीं है । 😎

-


29 SEP 2019 AT 0:06

कुछ तो बात होगी तुममे,
ये शांत मन भटक के अटक क्यों गया तुमपे,
आसपास रहकर भी न देखा तुमको
अब ये मलाल मुझकों क्यों देखा न तुझको
जिधर देखो उधर तुम्हारे ही चर्चे
मानो आवो हवा महक बस तेरी खूबसूरती के

इन महको का ऐसा आगोस हुआ मुझपे
मेरे सोच समझ सबमे तुम्ही तुम -2 हो,
क्या ऐसा भी होता हैं बिन देखे और सुने किसीको
हर वक़्त एहसास उसी का होता है
ऐसा मेरे साथ हर वक़्त होता हैं।।

-


19 FEB 2022 AT 21:45

दर्द की एक खासियत है
जब हद से गुजर जाए
तो प्रेम बन जाता है— % &

-



तन्हाई में आँखें चुप और जुबां सोती है;
इस उदासी की भी कई खासियत होती है।।

-


22 NOV 2020 AT 21:03

किसी की तौहीन "नहीं" करने की "खासियत" खुद में रखिए...
और
खुद की तौहीन बर्दाश्त "नहीं" करने की "कमी" जरूर रखिए...

-