हमको आगे बढ़ना होगा
तब तो पूरा सपना होगा
केवल सो कर ख्वाब ना देखो
कुछ पाने को जगना होगा
गंदला जाता जल रुकते ही
दरिया -सा बन बहना होगा
मत बेठो औरो के भरोसे
खुद ही उठ कर चलना होगा
बस इतना चाहिए तुमसे ए- जिन्दगी
की जिस जमी पे बैठू तो लोग उसे
बङप्पन कहे ,औकात नहीं 🙏-
छोटी सी जिंदगी में परेशानियां बहुत हैं!
लोग सुनते नहीं है मेरी,लेकिन कहानियां बहुत हैं!!-
ए जिंदगी... तू ही बता
जरूरतों को पूरा करूं!
या सपनों को अधूरा करूं!-
एक ख़ोज है एक तलाश है,
किसी ऐसे की,
जो सुन सके,
अनसुनी बातों को,
दे उत्तर,
अनसुलझे सवालों के,
दिखा सके रास्ता,
समझा सके,
ज़रूरत है किसी ऐसे की,
जो ज़रूरत में हाथ बढ़ा दे,
हार में हौसला बढ़ा दे,
कशमकश को कम करे...
जरूरत है ऐसे किसी की,
जो समझ सके मुझे, और जिसे समझ सकूँ मैं भी।
-
करके दरवाजे बंद वो दिल में पनाहें रखते हैं,
वो हमसे बात नहीं करते फिर भी निगाहें रखते हैं।❤️😇-
"तुम हारे हुए से क्यों हो?
क्या जंग खत्म हो गयी है?
तुम खुदसे नाराज़ क्यों हो,
क्या उम्मीदें थम सी गयी है?
तुम हताश क्यों हो? तुम निराश क्यों हो?
तुम पहले से ज्यादा उदास क्यों हो? कल फिर सवेरा होगा उम्मीद मत छोड़ो ,
तुम फिर शिखर पर होगे अपना ख्वाब मत तोड़ो,
कर्म पथ पर चलते रहो, तुम्हारा परचम लहराएगा ,
अब वो दिन दूर नहीं जब फिर तुम्हारा राज़ आएगा।
नाकाम कोशिशों में कामयाब होने की खोज करो ,
किसी और से नहीं बल्कि खुद से ही अपनी होड़ करो ,
हौसला कम न होने दो उसमें थोड़ी और मिठास भरो ,
अपने मुरझाये हुए इरादों में कुछ नई आस भरो ,
रखो विश्वास खुद पर तुम ये करके दिखलायोगे ;
जमी ही नही आसमाँ तक नाम रोशन कर आओगे"
-
कुछ इस तरह वो मेरा हरेक ख्वाबों का महल तोड़ देती है
जब जाता हूं उससे बात करने वो ब्लॉक करके छोड़ देती हैं ।।-
Dear girls अगर तुम्हें एक बार भी ये फीलिंग्स नहीं आई ना अरे मेरा बंदा सायको तो नही है ना,यार ये क्या हाल करेगा मेरा।।
बहन तुम बंदा बदल लो गलत लड़के के साथ हो केयर वेयर नहीं करता वो बस दिखावा करता है-
जब बंदे का मन टूट जाता है ना उसे कुछ समझ नहीं आता है दुनिया की सारे बातें सारी ज्ञान उसे पहले से पता होता है लेकिन उसवक्त दिमाग काम नही कर रहा होता है बड़ी मुश्किलों से कोई रिश्ता शुरू हुआ होता है और उस रिश्ते का अचानक टूट जाना आदमी को अंदर से तोड़ देता है।।
-
तेरा प्यार पाना कल तक मेरे प्यार में था
तेरा चेहरा चमकता था दिल में हमारे
ये भोला सा चेहरा जबसे तुमने बदला
कभी हमने इनके सदके है उतारे
कन्ही अगर अब सामना होजाइए हमसे
बचाकर नज़र को गुजर जाएगा।।-