मैं राधा तो नहीं श्याम,
जो विरह के आंसू भी पी जाती हैं
नादान सा आशिक हूँ,
तेरी याद में आँखें भर सी जाती हैं-
Manish Jamdagni
(मनीष पंडित)
810 Followers · 63 Following
मेरा सर्वेश्वर-मेरा श्याम
🙏🌹जय श्री श्याम🌹🙏
🙏🌹जय श्री श्याम🌹🙏
Joined 22 January 2019
6 MAR 2022 AT 8:48
2 MAR 2022 AT 18:53
खुद के अरमानों को... खुद ही छलता गया
मैं अपने ख्वाबों को... यूं ही बदलता गया
मैं भी उड़ सकता था... एक ऊंची उड़ान
मगर अपने परों को... खुद ही कुतरता गया
जाने क्यों बेबस हुआ... मैं अपनों के आगे
जहाँ नहीं झुकना था... मैं वहाँ झुकता गया
चलते हुए को आवाज़ दी... कुछ अपनों ने
आवाज़ पे रुका और.. रुकते ही उकता गया
किस्मत को पलट देता... बात थी मेरे हाथ में
मैं किस्मत में दर्द... लिखता गया, लिखता गया
बेकार मेरा हर फन... उस फनकार के आगे
यही होना था, यही हुआ है, यही होता गया— % &-
1 MAR 2022 AT 23:48
वो थकती नहीं, करती रहती है इनमें शिरक़त
एक हमसे भी छूटती नहीं, ये ख्यालों की लत— % &-