मीटरों! कौन जानता था केजरीवाल जी की खाँसी एक दिन काॅलर ट्यून बन जाएगी।😂😂
-
सबकी अपनी शख्सियतें हैं,
सबके अपने मुकाम,
किसी को दौलत की खांसी है,
किसी को हुनर का जुकाम.-
जितकं मिळवलं तितकं
सर्व स्वत: कष्टाने कमावलं आहे
ना चिंता आहे ना भिती आहे
फक्त एक कमी आहे
"तुझी"
#तृषार्त-
कौन जानता था...??
केजरीवाल की खाँसी
एक दिन इस देश की
राष्ट्रीय caller tune
बन जाएगी...!!
😂😂😂😂😂-
कैसी बबा है ये "सत्य" है कैसा कोरोना
जौ भर भी खाँसी भारी लगने लगी है ॥
-
जहाँ "खाँसी।"
वहाँ "तुलसी।।"
फॉर्मूला
चल सकता है।
राजधानी में?
😊स्मृति पर ज़ोर दो😊
-
Ishq me दर्द ka तो पता nahi.... 🙄
पर sabse ज्यादा dard तो cold-cough & fever से होता है,😫
Kambakkht अंग-अंग Tut जाता है।
और उपर से Regular Water supply तो रूकने का नाम ही नहीं लेता..😪😪😪-
खूबसूरत लड़की को देख कर
आने वाली खांसी का इलाज़ दुनिया
का कोई भी डॉक्टर ठीक
नहीं कर सकता है...
😍...🤣😝🤭🤣...😍-
(◍•ᴗ•◍)❤
Laughter is fading in the smoke,
दिल्ली ने ओढ़ी धुएं की चादर,
पटाके का धुआं, पराली का धुआं,
👇🏻
Read my captions ☜-
इस मजे के आगे कोई मजा नहीं,
प्रकृति के सजे के आगे कोई सजा नहीं,
अपने शरीर की पट-पूट की ध्वनि कभी सुना नहीं,
खुदा कसम जब भी वो आती है करती जरा भी रहम नहीं,
मुस्कुरा कर आगे पढ़ते रहो ये मेरा कोई वहम नहीं,
इश्क़-मुश्क मत समझना ये तजुर्बा फिलहाल हमें हुआ नहीं,
मुझे भी वही हुआ है जिसने कभी किसी को छोड़ा नहीं,
क्या कहूं दोस्तो इससे ज्यादा बकवास कभी किया नहीं,
कमबख्त को एक तरफ से होंठों को छुने रोकता हूं,
तो दूसरी तरफ से शुरू हो जाती है,
दर्द निगोड़ी तो और है अंग-अंग दबा रही है,
और इनका भाई बुखार साला सर से पांव तक जला रहा है,
समझ रहा है मैंने इसकी बहन को फंसाया है,
अरे भाई तेरा बाप वायरस खुद रिश्ता लेकर आया था।
#शायर_बीमार #पल_दो_पल_का_शायर #हास्य_काव्य
-