Amit Singh   (A.S_Writes..💫✍️)
1.4k Followers · 977 Following

read more
Joined 24 June 2020


read more
Joined 24 June 2020
14 HOURS AGO

जिसमे साथ तुम्हारा हो,
बस थम जाये वो रात
जब हम दोनों साथ हो
यादे कुछ ऐसी बनाना
जिसमे सिर्फ तेरा एहसास हो ....
❤️

-


31 AUG AT 20:56

तुम बढ़ने मत देना ,
वादा किया जो साथ होने
का उसे बस तोड़ने मत देना ,
दिक्कत अगर कोई आए
तो आकर तुम मुझे बता देना,
फासले मोहब्बत के
तुम बढ़ने मत देना ....!
चाहत का नगमा बस तेरे लिए
ये बात तुम बता देना बस
तुम फासले बढ़ने मत देना...
🙌❤️

-


31 AUG AT 13:54

मैंने अपनी आँखों को,
तेरी यादें जाती ही नहीं इस दिल से ,
मैंने बारिश में भिगाया खुद को ....
अंदर बहुत यादें हैं इस दिल में,
मैने इनके बारे में इत्तला नहीं दिया किसी को ....!
🥀😥

-


31 AUG AT 13:41

मेरी आगोश में आकर,तुमको नीद क्यों आ जाती हैं,
इतना सुकून है क्या मेरी बाहों में,
खो मैं भी जाता हूँ कभी कभी तुम्हारे साथ
कि तुझे पाने का जुनून बहुत हैं.....!
❤️❤️

-


31 AUG AT 13:32

तुमसे की कोई चाह नहीं थी,
वादा तोड़ तुमने ,अब किसी
और की चाह नहीं....!
🥀💔

-


31 AUG AT 13:29

तुम धड़कनें हो दिल की, मैं हूँ शायरी तुम्हारी,
हाल बेहाल हो जाता हैं मेरे दिल का ,ये हैं कैसी बेकरारी मेरी.....!
❤️

-


30 AUG AT 14:42

खिलता गुलाब जैसे तेरी ख़ूबसूरत चेहरे का नूर ,
तुम हसीं,और जवा हो इसिलये तुझे देख होता है मुझे गुरूर ....!
😍😍😍

-


30 AUG AT 14:37

मैं बहक सा जाता हूँ,
लड़का मैं सीधा सादा सा हूँ,
तुझे देख मनचला हो जाता हूँ,
काबू नहीं कर पाता हूँ
अपने दिल के अरमान को ,
देख तुझे बस फ़िसल सा जाता हूँ,
तुझे देख मैं बस बहक सा जाता हूँ ....!
🫣❤️

-


29 AUG AT 14:14

हाथ थाम लिया है,तो छोड़ना मत ,
दिल मुझसे अब जोड़ लिया है तो अब तोड़ना मत....!
❤️✨

-


28 AUG AT 15:25

ये जो तुम्हारे गालों को चूमता है ना
उस झुमके की तो ऐसी की तैसी...
🫣🤨😂❤️

-


Fetching Amit Singh Quotes