जिसमे साथ तुम्हारा हो,
बस थम जाये वो रात
जब हम दोनों साथ हो
यादे कुछ ऐसी बनाना
जिसमे सिर्फ तेरा एहसास हो ....
❤️-
❤️....₦₳VØĐ₳Ɏ₳₦....❤️
❣️....WELCOME....❣️
... read more
तुम बढ़ने मत देना ,
वादा किया जो साथ होने
का उसे बस तोड़ने मत देना ,
दिक्कत अगर कोई आए
तो आकर तुम मुझे बता देना,
फासले मोहब्बत के
तुम बढ़ने मत देना ....!
चाहत का नगमा बस तेरे लिए
ये बात तुम बता देना बस
तुम फासले बढ़ने मत देना...
🙌❤️-
मैंने अपनी आँखों को,
तेरी यादें जाती ही नहीं इस दिल से ,
मैंने बारिश में भिगाया खुद को ....
अंदर बहुत यादें हैं इस दिल में,
मैने इनके बारे में इत्तला नहीं दिया किसी को ....!
🥀😥
-
मेरी आगोश में आकर,तुमको नीद क्यों आ जाती हैं,
इतना सुकून है क्या मेरी बाहों में,
खो मैं भी जाता हूँ कभी कभी तुम्हारे साथ
कि तुझे पाने का जुनून बहुत हैं.....!
❤️❤️-
तुमसे की कोई चाह नहीं थी,
वादा तोड़ तुमने ,अब किसी
और की चाह नहीं....!
🥀💔-
तुम धड़कनें हो दिल की, मैं हूँ शायरी तुम्हारी,
हाल बेहाल हो जाता हैं मेरे दिल का ,ये हैं कैसी बेकरारी मेरी.....!
❤️-
खिलता गुलाब जैसे तेरी ख़ूबसूरत चेहरे का नूर ,
तुम हसीं,और जवा हो इसिलये तुझे देख होता है मुझे गुरूर ....!
😍😍😍-
मैं बहक सा जाता हूँ,
लड़का मैं सीधा सादा सा हूँ,
तुझे देख मनचला हो जाता हूँ,
काबू नहीं कर पाता हूँ
अपने दिल के अरमान को ,
देख तुझे बस फ़िसल सा जाता हूँ,
तुझे देख मैं बस बहक सा जाता हूँ ....!
🫣❤️-
हाथ थाम लिया है,तो छोड़ना मत ,
दिल मुझसे अब जोड़ लिया है तो अब तोड़ना मत....!
❤️✨-