QUOTES ON #कुम्भ_मेला

#कुम्भ_मेला quotes

Trending | Latest
9 MAR 2019 AT 2:07

तुम ताजमहल के आगे सेल्फी लेती,
मैं प्रयागराज कुंभ में लेता स्नान प्रिये।
भगवाधारी तिलक लगाकर तोड़ता हूँ,
तुम्हारे ब्रांडेड लिपस्टिक का गुमां प्रिये।

-


5 FEB 2019 AT 10:32

मोनी अमावस्या पर साधुओं की रिकॉर्ड आवक देख प्रयागराज प्रशासन की पत्नियों से अपील...
"अपने पतियों को ज्यादा तंग ना करें।"

-


26 JAN 2019 AT 18:50

there are the largest number of vegetarians in the world.

I want to live in a country whose Kumbh gathering is visible from the space.

I want to live in a country where people respects the planet by calling it their mother.

-


20 JAN AT 20:24

महाकुंभ में लोग गए किसलिए हैं
यह बहुत ही आश्चर्य का विषय है
जिस महाकुंभ से ज्ञान, विज्ञान और
आध्यात्मिक लाभ लेना चाहिए
वहाँ लोग इसको Viral कर रहे हैं कि
कौन मोनालिसा है किसकी आँखें सुंदर हैं
Circus दिखाने वाले बाबाओं पर
कौन नागा साध्वी सबसे सुंदर है
कौन नागा बाबा गुस्से वाला है
बस इन्हीं सब बातों पर सोशल मिडिया
और नेशनल मिडिया केंद्रित होकर रह गया है
जबकि महाकुंभ भगवदीय ज्ञान का
भगवद भक्तों का,वैराग्य का संगम है
जहाँ आस्था के पीठ पर सवार होकर
सनातन धर्म की श्रद्धा नृत्य करती है
लेकिन मूल तत्त्व से भटक कर सब
कुम्भ के उद्देश्य से भटक गए हैं...!!

-


27 FEB 2020 AT 8:13

प्रयाग सबसे बड़े हिन्दू सम्मेलन महाकुंभ की चार स्थलियों में से एक है, शेष तीन हरिद्वार, उज्जैन एवं नासिक है। हिन्दू धर्मग्रन्थों में वर्णित प्रयाग स्थल पवित्रतम नदी गंगा और यमुना के संगम पर स्थित है। यहीं सरस्वती नदी गुप्त रूप से संगम में मिलती है, अतः ये त्रिवेणी संगम कहलाता है, जहां प्रत्येक बारह वर्ष में कुंभ मेला लगता है।प्रत्येक वर्ष माघ मेला लगता है।

-


14 JAN 2021 AT 9:25

आप सभी शुभचिंतकों को देवनगरी पूर्ण महाकुंभ के प्रथम शाही स्नान एवं महापर्व मकर संक्रांति पर मां श्री गंगा जी अपने समस्त स्वरूपों से अपना प्रेम स्नेह भरी करूणा और शुभ आशिर्वाद प्रदान करे ऐसी हम सब मंगल कामना करते हैं एवं अनंत बधाई व शुभकामनाएं 🙏💐🌹🙏(गिरि अमरेश)

-


2 FEB 2019 AT 20:13

जब डूबा हो मन ईश्वर में
तो क्या पाप और क्या पुण्य
यहीं प्रयागराज है और
यही कुम्भ !!

-


12 JAN 2019 AT 21:47

मेरे मन को रास, तो कईयो तो ना-पसंद आ रहा है,
इस बार कुम्भ बड़ा शोर मचा रहा है।

-


2 FEB 2019 AT 14:27


हे ईश्वर
जहाँ अपने अपनों से
बिछड़ जाते हैँ,
वहां मुझको मुझसे मिला दे
इस कुम्भ में !!

-


24 APR 2020 AT 0:21

हर गली सन्नाटे से भरी पड़ी हैं
और कुम्भ मेला घर में चल रहा हैं

-