तेरे शहर में
जहाँ मुसाफ़िर के क़दम भटक जाते है-
एक रास्ता है कि हम अपने ध्यान
को अतीत में केंद्रित ना करें
और ना ही भविष्य के बारे में
सोचें बल्कि अपने ध्यान को
हम वर्तमान क्षण में केंद्रित करेंगे
तो हम अपने जीवन को सुखमय
और आनंद पूर्वक जी सकेंगे।
🌷🌷🌺🌸🌼🌷🌷-
एक रास्ता है ,
जो मेरी मंजिल तक जाता है,
काँटे बहुत है, उस राह पर,
मुश्किलें भी है, पर मैं रुकूँगी नहीं,
चलते रहूंगी,
मेरा सुकून वहीं हैं,
क्योंकि "मेरे परिवार की खुशियां",
उसी मंजिल से जुड़ी हुई हैं।-
मरने के लिए बहुत रास्ते है
जन्म लेने के लिए केवल एक रास्ता है
जिसे हम माँ कहते है।-
जिंदगी सुकून
से बिताने का,
ढेरों खुशियां पाने का ...
निभा तू पूरी निष्ठा से
अपने सारे धर्म और कर्म .....
व्यर्थ मत कर अपना समय
देखने में औरों के अधर्म l-
इक रास्ता है जो तुम तक जाता है ,
एक मंजिल है जिसका रास्ता मुझे बनाना है ।-
उस एक रास्ते
पर चलो।।
अनेक रास्तों के
मार्ग खुल जायेंगे।।
माना की है
तनिक पत्थरीला।।
इसे तय करके देखो
आगे फूल बिछे
नज़र आयेंगे।।-
एक रस्ता है ऐसा भी,
जिसपर कम चला करते हैं اا
मगर हैं कुछ 'अबीर' नुसरत,
जो हर दम चला करते हैं اا-