मोहब्बत आसानी से मिल जाए तो मोहब्बत में वो बात नही होती..
सच्ची मोहब्बत का एहसास तो लम्बे इन्तज़ार के बाद होता है...-
*14 𝑵𝒐𝒗
* 𝒎𝒐𝒐𝒅𝒚
*𝒂𝒍𝒘𝒂𝒚𝒔 𝒕𝒓𝒚 𝒕𝒐 𝒃𝒆 𝒉𝒂𝒑𝒑𝒚 𝒂𝒏𝒅 𝒎𝒂�... read more
Self relaxation,
Stopped overthinking,
Started observation,
Feeling that I'm not alone
in such type of pain and problems-
यूं तुझसे बार बार झगड़ना
जानता हूं रूठ जाओगी तुम
पर अच्छा लगता है मुझे
बार बार मनाना
यूं तेरा झगड़े के बाद मुस्कुराना
जान बूझ कर न मानना
और मुझे सताना
अच्छा लगता है मुझे
तेरा यूं हक जमाना-
जैसा चाहो वैसा लिख दो
अब ये तुम्हारे हाथ है
अच्छा करो तो अच्छा लिख दो
बुरे कर्म का तो बुरा ही अंजाम है-
और ज़िंदगी का एक लम्हा
समझ जाओ तो फेर है
ना समझो तो खेल है
जी लो सुकून से
जी लो खुशी से
यहाँ ना अंधेर है
ना ही यहां देर है-
मेरी चर्चा घर घर तक पहुंचाने वाले
कि अपनी बाते छोड़ कर
मेरी बातें करने वाले
तुझको हर दम मैं याद करूंगी
मेरी हर असफलता पर अपनी राह बदलने वाले
जीत गई मैं इस जंग में तो इसका श्रेय तुझे ही दूंगी
यूं मुंह मोड़ मोड़ कर जाने वाले
हर मोड़ पर तुझे शुक्रिया कहूंगी
बार बार मुझे मेरा मकसद याद दिलाने वाले
तुझको अपना जिगरी यार मानूंगी
मेरी चर्चा हंस हंस कर दूजे तक पहुंचाने वाले
इसका जवाब मैं वक्त पे दूंगी
जरूरत में मेरा साथ छोड़ने वाले
मेरे दोस्त को शायद भूल जाऊंगी
मेरे उस अकेलेपन का फायदा उठा कर मुझे मजबूत बनाने वाले
तेरा शत शत बार नमन करूंगी-
चीजें सही होने लगेंगी अपने आप 😊
नज़र का तो है इलाज 👀
पर
नजरिया है लाइलाज👍
समझदारी तो है अपने हाथ👐
नज़रिया नहीं बदला
तो कुछ नही आयेगा हाथ🤲
यू धीरे धीरे
छूट जायेगा सबका साथ🤝-
Now it's depend to you
How's you are passing all 24 hours
Sometimes it will be painful
Sometimes it will be bright
Now it's depend to you
How you handle it and
how's Make all your pains light-
इश्क का जहाँ
कुछ ऐसा ही है जनाब...
ना जुड़ने देता है
ना ही टूट कर बिखरने..
ना सुकून से जीने देता है..
ना ही मरने..
ना ही सुकून से मिलने देता है
ना अलग होने..
कोई करे भी तो क्या करे
मोहब्बत करे तो भी डरे
ना करे तो दोस्तो का व्यंग बने-