QUOTES ON #उड़ना

#उड़ना quotes

Trending | Latest
2 JAN 2020 AT 16:47

अजीब है बात मगर
कहना जरूरी है
आँखों में अपने हैं
मगर उन्हें भुलाना जरूरी है
जान से प्यारा है अपना घोंसला
मगर उसे छोड़कर उड़ना जरूरी है

-


14 MAR 2019 AT 8:47

कोई मुझे उड़ना सिखा दो
थक गया हूँ चलते चलते

-


18 DEC 2019 AT 19:44

पर हैं उड़ने को पर उड़ नहीं पाता हूँ
जोड़ हैं मुझमें इतने कि जुड़ नहीं पाता हूँ

-


12 DEC 2019 AT 16:35

कहाँ ढूँढ़ूँ मैं अपना जहाँ,
अपनी ज़मीं और आसमां?

सपनों में अक्सर देखा है,
फूल वो खिलता है कहाँ?

तारों से जो झरता है,
किसने देखा है वो झरना?

उड़ पाऊँ जिनसे मैं खुलकर,
पंख कहो रखे हैं कहाँ?

-


4 JUL 2017 AT 15:30

मेरा तिरँगा रोता होगा खुद ज़ार ज़ार
हवा में उड़ता दो बार जिस्मों में लिपटता बार बार

-


13 JAN 2018 AT 11:17

कायल हैं उसके लहजे के , उसके घर के पंछी भी इस कदर ,
के वो पिंजरा भी खोले तो कम्बख्त, उड़ने से इनकार कर देते हैं !

-


17 JUL 2020 AT 8:18

उड़ना ही है तो आंधियों से लड़ना सीखों
मुसीबतों की हवा कब बदल जाए किसे मालूम

-


28 APR 2019 AT 19:19

वो वक़्त और किस्मत को,
आजमाना चाहते थे,

एक ही साथ उड़ना और
तैरना चाहते थे ।

-


5 SEP 2020 AT 19:17

कब तक चलोगी पीछे हमारे,
हमें पीछे मुड़ने की आदत नहीं है।
जिसने हमारा हृदय हो तोड़ा,
फिर उससे जुड़ने की आदत नहीं है।
हमने तो बस चलना है सीखा
हमें उड़ने की आदत नहीं है।
भले ही मुश्किल हो फैलना हमारा
पर सिकुड़ने की आदत नहीं है।

-


25 JUN 2019 AT 19:22

सैकड़ों ख़याल हवा में उड़ जाते हैं।
कुछ ही लैंड होते हैं यौरकोट पर।

-