"Busy " हो ना बहुत,
पर एक दिन यही वक्त हमपर खर्च करोगे....
कर लो आज भले ही "Ignore" हमें,
पर कल हर जगह "Search" करोगे....-
"किसी को इतना भी नजरअंदाज ना किया करो, की
उसकी नज़रों से बचने के लिए, हमेशा उसपर ही अपनी नज़रे टिकाए रखनी पड़े।"-
मुझे देखकर वो अक्सर यारों
मेरा नाम लेकर शोर
करती है ।।
जो शायरी कहूँ महफ़िलों में
तो सुनकर वो वन्स मोर
कहती है ।।
अरे मोहब्बत तो है उसे भी
मगर तड़पाती
बहुत है ...
उससे जब भी कुछ कहना चाहूं
तो यारों हँसकर वो इग्नोर
करती है ।।-
मितरों, विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है की मेरे पोस्ट इग्नोर करने से ब्रेकअप जल्दी हो जाता है।😉
-
🙆*"देखो बात नहीं करनी है तो बोल दो
ऐसे इग्नोर मत करो,😏
दिल के दरवाजे अब खोल दो
चुप रहकर हमे बोर मत करो....*"😧-
जिस से प्यार या दोस्ती हद से ज़्यादा हो
उसका ज़रा सा इग्नोर करना जान निकाल देता है-
ना मेरे आने की खुशी
ना मेरे जाने का गम
ये कैसी मोहब्बत हो रही है सनम,
गैरों के संग तक़सीम शरारतें,,
मेरे हिस्से आब- ऐ- चश्म
ये कैसी मोहब्बत हो रही है सनम
औरों के संग हँस कर बातें
हर तग़ाफ़ुल मेरा निकल रहा दम
ये कैसी मोहब्बत हो रही है सनम-
इग्नोर होना
किसी भी रिश्ते का
सबसे गहरा दुख है,
अभिशाप है उन रिश्तों का
जिसमे आप
पूर्ण समर्पण के बाद भी
इग्नोर किये जाते है..-
रहें कितने बिज़ी भी हम तुम्हारा कॉल आ जाए ।
कभी इक पल को भी इग्नोर कर दें है नहीं मुमकिन।।
अना इलाहाबादी-