QUOTES ON #अवतरण

#अवतरण quotes

Trending | Latest
6 AUG 2020 AT 5:19

Plz लाइन में खड़े हो
धक्का ना दे किसी को
सब को🎂विश करने का
मौका मिलेगा।

-


21 JAN 2022 AT 0:04

happy birthday dear

-


27 SEP 2019 AT 20:55

अवतरण हुआ मोबाईल का
तब कौन जानता था
गर्दन ,आँख के दुःखी
बढेंगे मानसिक रोगी

-


17 APR 2017 AT 12:35

नित नव समर्पण सा
जीवन माया दर्पण सा
अतृप्त मन सा
कर्तव्यों के तर्पण सा
क्या मात्र यही ध्येय है
मेरे अवतरण का

-


9 NOV 2021 AT 12:32

तरक्की अपने देश की
सही मायने में तब होगी,
जब लोगों की दुआओं से
बेटियों की अवतरण होगी।

-


13 DEC 2018 AT 8:38

Happy Birthday Behan

खुदा तेरे जहन से कभी दूर ना हो
तेरे चेहरे से नूर कभी दूर ना हो

तेरी आंखों में सदा सबके लिए प्यार की ज्योति जले दया धर्म भावना तेरे अंतर में पले

तेरे जीवन में सदा फूलों की सुगंध महके
तेरी आवाज पंछियों की भांति सबके दिलों में चहंके

तेरे अरमानों में खुदा का नूर बरसे
खुद को तू बना एेसा खुदा मिलने को तरसे

बहन आपको आपके अवतरण दिवस की
कोटि-कोटि शुभकामनाएं

-


23 SEP 2018 AT 21:56

मेरा अवतरण मुझे ही दर्द देने लगा
बिन पतवार मैं जिंदगी भी खेने लगा...
मुश्किल हो गई अब राह मेरी दोस्तों
मेरी ही सांसों का हिसाब लेने लगा...



-



मक्कारी और खुद्दारी को एक नजर में भाँपा जी ,
जन्मदिवस की ढेर बधाई ,आदरणीय थापा जी ।।

-


6 FEB 2021 AT 22:10

कर्म भोगने अवतरण

-


6 JUL 2020 AT 8:14

#गुरु_पूर्णिमा
" #गुरु के रुप में #भगवान का ही #अवतरण समझना #श्रेयस्कर है। सद्गुरु की शरण से बढ़कर कोई पद प्रतिष्ठा नहीं है। जीवन के रहस्यों को सुलझाने का हर कदम गुरु की ओर जाता है। इसलिए, गुरु की पूजा से सभी देवता प्रसन्न होते हैं। गुरु के बिना ज्ञान की पात्रता संभव नहीं। गुरु का सम्मान और उन पर आस्था, विश्वास व निष्ठा के रूप में गुरु दक्षिणा के पुष्प भेंट करना अभीष्ट है। दिशाहीन जीवन को दिशा देने का महानतम उपकार सदा सद्गुरु ही करता है। गुरुपूजा करने वाला शिष्य हर अवसर पर विजेता बनता है। प्रत्येक वाणी प्रतीक बनकर गुरुकृपा के अधीन ज्ञान के अमृतपान का अधिकारी हैं।"

-