Radhe Shyam Chadar   (ketki)
1.6k Followers · 369 Following

read more
Joined 9 August 2017


read more
Joined 9 August 2017
29 AUG AT 20:43

दिल से दुआएं कम न करना
दिल से मुझे तूं बेदम न करना

हर सांस, हर आस हैं तेरे नाम
छीनकर मुझसे खतम न करना

मैं तेरा हूं तेरा ही रहूंगा मेरे दोस्त
जीते जी मुझपे बहम न करना

भूलकर भूल से गर हो जाए भूल
मेरे भूल पे तूं आंखे नम न करना

-


16 AUG AT 19:53

जितना गहरा लगाव उतना गहरा घाव मिलता हैं
नफरतों से, बेरुखी का स्वभाव मिलता हैं

हालात जब हद से ज्यादा हो जाते हैं मुश्किल
कौन अपना,पराया यही सभी का थांव मिलता हैं

-


3 AUG AT 18:31

नाकामियों से होते नहीं हताश
गर जिंदगी के ख्वाब हो खास

-


24 JUL AT 20:26

सच के संग संग, झूठ मिला देते हैं लोग
खुशी के साथ, गम का सिला देते हैं लोग

जमाने पे भरोसा, जरा संभल कर करना
दो घूंट में भी तो, जहर मिला देते हैं लोग

भीड़ में तूं ज्यादा देर सोने की न सोचना
जरुरत पे गहरी नींद में हिला देते हैं लोग

-


20 JUN AT 20:08

कुछ तो मुस्कान बचाकर रखिए
कुछ तो अरमान बचाकर रखिए

भुला देते हैं वक्त बदलते, अपने
कुछ तो पहचान बचाकर रखिए

जब तक साहस हैं, सुनते रहिए
कहने को बयान बचाकर रखिए

लूट लेते हैं इज्ज़त अपना बनके
केसै भी तो मान बचाकर रखिए

बेवफाओं पे मत जान लुटा देना
अपना बलिदान बचाकर रखिए

चकाचौंध देख मत घबरा जाना
अरे अपना ईमान बचाकर रखिए

-


14 JUN AT 15:22

जिनके पास विकल्प होता हैं
उनके पास ही छल होता हैं

-


29 APR AT 18:01

दर्द छुपाना आ गया हमें
रोते-रोते हंसना आ गया हमें

-


15 APR AT 14:14

गर फब्तियां नजर अंदाज़ कर, चलना आ गया
समझ लीजिए तुम्हें हर हाल में ढलना आ गया

सही हो या गलत हो किसी को क्या फर्क पड़ेगा
गर पगडंडियों पे भी तुमको, सम्हलना आ गया




-


7 MAR AT 20:50

समय बदलते ही

तारीखें बदल जाती हैं

-


23 FEB AT 21:56

विराट का विराट शतक

-


Fetching Radhe Shyam Chadar Quotes