(जाति और धर्म)
जात-पात और ज्ञान-मान का
मत करना अभिमान।
मानव जात है इंसान धर्म की
चाहे पढ़ ले गीता या क़ुरआन।
सोच-सोच के समझ ले यारा
अपनी राह पर हक है तुम्हारा
हार है तेरा अपना वरदान
कर्म से तेरा हो सम्मान।।
जात-पात और ज्ञान-मान का
मत करना अभिमान।
जन विकास में सदाचार का
सदैव हो सम्मान।।
ये रंग तेरा वो रूप मेरा
क्या ये ही है पहचान?..
जात-पात और ज्ञान-मान का
मत करना अभिमान।
मानव जात है इंसान धर्म की
चाहे पढ़ ले गीता या क़ुरआन।
-
Determination blended with dedication overrides the underlying obstacles.
-
हमें अनुशासन में रहना है,सरकार का पूरा सहयोग देना है!
बुरे हैं हालात तो क्या,दर्द भी मुस्कुरा कर सहारा है!
लड़ाई कितनी ही बड़ी क्यों ना हो,हमें इसे लड़ते रहना है!
जीतने नहीं देना है उस बुराई को,हमें उससे आगे बढ़ते रहना है!
हमें अपनी भावनाओं में नहीं बहना है,स्थिति को समझकर उसके साथ ही रहना है!
अभी हालात नहीं हुए हैं बेहतर,यह भी सबको कहना है!
अभी तो लड़ाई शुरू हुई है,हमें तो अभी जीत कर ही दम लेना है!
तब तक हम सब को अनुशासन में ही रहना है,जनता को इसमें पूरा सहयोग देना है!
Vishu Parashar-
अनुशासनहीन व्यक्ति
जानवर हो या कोई कार्य..
कभी भी सफल नही हो सकता है..
केवल जहालत ही हाँसिल होती है..!!-
हम सभी को भारतीय होने के नाते,
कोरोना के ख़िलाफ़ योद्धा बनकर पालन करना है जरूरी बातें-
ज़रा सी लापरवाही पड़ न जाये भारी, अनुशासन में रहना
अपनों के साथ ही तो ज़िंदगी, उनकी ख़ुशी, अपना गहना-
अनुशासन शुद्धिकरण की वह अग्नि है, जिससे निपुणता योग्यता बन जाती हैं.
-
जो जहाँ है उसे वहीं रूकना है,
सम्पूर्ण मानव जाति को ये समझना है,
करोना के खिलाफ अब हमें लड़ना है,
चीन,इटली,अमेरिका की हालत से सबक लेना है,
जिन्दगी अनमोल है,इसे हर हाल में बचाना है।🙏
अनुशासन🙏अनुशासन🙏केवल अनुशासन🙏✌️-
सुनाे....अगर चाहते हाे तुम यूं इस
जिन्दगी में अानन्दमय स्थित में रहना !
ताे ध्यान...रखना बात मेरी ये सदा
जीवन में अपनें तुम यूं अनुशासनबद्ध रहना !!-