पूरी करली हमने अधूरे प्यार की वो डिग्री,जो गुलजार ने
हमको बतलाई थी...(2)
ज्यादा दूर ना जा सके हम पर कुछ दूरी तक हमने साथ प्यार
की नौका चलाई थी ||-
#अधूरा प्यार
अधिकार लेने गए थे,
दीदार भी ना कर सके।
कदम ऐसे रुके कि,
दहलीज़ पार भी ना कर सके।।
हम उनसे उन्हें अपना कहने का
अधिकार भी ना ले सके ।
पर नज़रों में इतने अच्छे थे कि
तिरस्कार भी ना ले सके।।
डोर ऐसे कटी उनके हाथों से कि
हम पर कटे से औंधे मुंह गिरे।
गालों ने भी सहारा न दिया आंसुओं को,
आँखोँ से सीधे ज़मीन पर गिरे।।
न उनका प्यार व्यर्थ कर सके,
न उनसे प्यार व्यक्त कर सके।
न उन्हें कभी अपना बना पाये,
न उन्हें परित्यक्त कर सके।।
-
आओ ना, समझौता कर लेते हैं
ज़ियादा तुम,ज़रा हम रख लेते हैं
नींद हुई तुम्हारी,ख़्वाब हम ले लेंगें
सुख नाम तुम्हारे,हम ग़म झेलेंगें
मेरे हिस्से में अश्क,तुमको मुस्कान मिले
जो भी सोचो,चाहो...ख़ुशियाँ तमाम मिले
मेरे नाम बस इतना करना तुम "जाना"
जो आए मेरा ख़याल कभी...तो मुस्काना!!-
राधा कृष्ण को एक दूजे से प्यार था बहुत
पर फिर भी वह दोनों एक दूसरे से दूर हो गए
सबकुछ हाथ में नहीं होता भगवान के
क्यूंकि भगवान होके भी
राधा को छोड़ ने को मजबूर हो गए ।।-
मुझसे आंखे चुराते हो अपना प्यार छुपाते हो आंखों ही आंखों में मुझसे लाखों बाते कह जाते हो पर उन बातों का मतलब मुझे कभी नही बतलाते हो यूँ करते करते तुम दूर मुझसे चले जाते हो और इस अनकहे प्यार को अधूरा प्यार बना जाते हो।
-