Hidden Tears  
123 Followers · 5 Following

Joined 26 April 2020


Joined 26 April 2020
2 OCT 2021 AT 18:28

मुझे नही पता कि मैं कौन हूँ तुम्हारे लिए
पर तुम मेरे हर मुश्किलों से बचाने वाले अंतिम आशा हो
जिस प्रेम की मैं बचपन से कल्पना करते आयी
उसी खूबसूरत प्रेम की तुम जीवन्त परिभाषा हो।

-


4 MAR 2021 AT 18:29

जिनके साथ पूरी जिन्दगी नहीं बितायी जा सकती लेकिन उनके बिना जिन्दगी अच्छी भी नहीं लगती.....

-


20 JUN 2020 AT 11:59

चल चली भाग
चला जाई...

-


2 OCT 2021 AT 18:23

वही अक्सर हमें जीने की झूठी उम्मीद दे जाती है

-


10 JUL 2021 AT 22:08

लगता ही नही था कि हम कभी बिछड़ेंगे




लगा ही नही कि हम कभी मिले थे

-


28 FEB 2021 AT 17:11

जिस कहानी को लिखते वक़्त आँसु छलक जाते है तेरे
उसी कहानी का सबसे जख्मी किरदार आया है हिस्से मेरे....

-


27 JAN 2021 AT 20:53

उसके साथ रहने पर तुमने मुझे बेवफा कह दिया पर तुम्ही बताओ ना
उसकी वफ़ा का कदर कर के मैंने कौन सा गुनाह कर दिया
मेरे दूर जाने से तू मुझसे नाराज है पर तु ही बता ना
कैसे उसे तोड़ दूँ जिसे खुद से ज्यादा मुझपे नाज है
तुझसे दूर जाने का गम मुझे भी होता है
तेरे दर्द को महसूस कर दिल मेरा भी रोता है
तूने मुझे पत्थर समझ मुझे जी भर के कोस लिया
पर तुम ही बताओ ना कैसे मुँह मोड़ लू उससे जिसने तेरे इस पत्थर को अपना खुदा समझ अपनी सारी खुशियां मुझसे ही जोड़ लिया।

-


25 JAN 2021 AT 21:33

अपनी अच्छाईयों से तुमने मेरी सारी कमियों को दूर कर दिया
बिखरी हुई थी मैं तुमने अपना के मुझे सम्पूर्ण कर दिया।।

-


24 JAN 2021 AT 19:05

कुछ आंसुओं को आंखों में ही क़ैद रखना चाहिए
क्योंकि बाहर निकलने के बाद वो भयानक तबाही मचा सकते हैं...

-


23 JAN 2021 AT 16:12

मेरे पायल की आवाज मुझे तेरी याद दिलाती है
इन कदमों को तेरे साथ ही चलना ये बात मुझे समझाती है
चूडियों की खनक से अक्सर आंख मेरी खुल जाती हैं
बस तुझे थामने के लिए ये हाथ बने हैं चंद खनक से ये कह जाती हैं
जब कभी ये दिमाग मेरा मुझे तुझसे दूर ले जाता है
दिल से निकली हर आवाज मुझे तेरे पास ले आता है
मैं तेरी हूँ बस तेरी ही हूँ ये मेरी सांसे मुझसे कहती हैं
तेरे सिवा किसी और को देखूं ये आंखे मंजूरी ना देती हैं......

-


Fetching Hidden Tears Quotes