मुझे नही पता कि मैं कौन हूँ तुम्हारे लिए
पर तुम मेरे हर मुश्किलों से बचाने वाले अंतिम आशा हो
जिस प्रेम की मैं बचपन से कल्पना करते आयी
उसी खूबसूरत प्रेम की तुम जीवन्त परिभाषा हो।
-
जिनके साथ पूरी जिन्दगी नहीं बितायी जा सकती लेकिन उनके बिना जिन्दगी अच्छी भी नहीं लगती.....
-
जिस कहानी को लिखते वक़्त आँसु छलक जाते है तेरे
उसी कहानी का सबसे जख्मी किरदार आया है हिस्से मेरे....
-
उसके साथ रहने पर तुमने मुझे बेवफा कह दिया पर तुम्ही बताओ ना
उसकी वफ़ा का कदर कर के मैंने कौन सा गुनाह कर दिया
मेरे दूर जाने से तू मुझसे नाराज है पर तु ही बता ना
कैसे उसे तोड़ दूँ जिसे खुद से ज्यादा मुझपे नाज है
तुझसे दूर जाने का गम मुझे भी होता है
तेरे दर्द को महसूस कर दिल मेरा भी रोता है
तूने मुझे पत्थर समझ मुझे जी भर के कोस लिया
पर तुम ही बताओ ना कैसे मुँह मोड़ लू उससे जिसने तेरे इस पत्थर को अपना खुदा समझ अपनी सारी खुशियां मुझसे ही जोड़ लिया।-
अपनी अच्छाईयों से तुमने मेरी सारी कमियों को दूर कर दिया
बिखरी हुई थी मैं तुमने अपना के मुझे सम्पूर्ण कर दिया।।-
कुछ आंसुओं को आंखों में ही क़ैद रखना चाहिए
क्योंकि बाहर निकलने के बाद वो भयानक तबाही मचा सकते हैं...-
मेरे पायल की आवाज मुझे तेरी याद दिलाती है
इन कदमों को तेरे साथ ही चलना ये बात मुझे समझाती है
चूडियों की खनक से अक्सर आंख मेरी खुल जाती हैं
बस तुझे थामने के लिए ये हाथ बने हैं चंद खनक से ये कह जाती हैं
जब कभी ये दिमाग मेरा मुझे तुझसे दूर ले जाता है
दिल से निकली हर आवाज मुझे तेरे पास ले आता है
मैं तेरी हूँ बस तेरी ही हूँ ये मेरी सांसे मुझसे कहती हैं
तेरे सिवा किसी और को देखूं ये आंखे मंजूरी ना देती हैं......
-