बोलती है खामोशी भी,
तुम कहो... तो चुप होकर सब सुनाऊं...
अंधेरों में भी एक दुनियां है,
तुम आंखें मूंदो... तो तुमको उस दुनियां में ले जाऊं...
कुछ अपने, कुछ पराए दिखेंगे तुमको,
तुम कहो... तो सबको तुम्हारा बनाऊं....
बस हाथ थामने की देर है,
तुम कहो... तो मैं तुम्हारा हो जाऊं...
चुप रहकर ही जवाब देना तुम,
क्योंकि हो सकता है,
तुम कहो... तो में समझ न पाऊं....
बोलती है खामोशी बहुत कुछ,
तुम चुप रहो... और मैं सब समझ जाऊं...-
एहसास की दुनियां कलम से दिखाता हूं ।
शायर हूं यारों जज़्बात कलम से समझा पता हू... read more
वो आशिक टूटकर,
तवायफों की गलियों में मुड़ गया...
उसे कई चेहरे जाने पहचाने से लगे,
अचानक एक तवायफ के हांथ से उसका हांथ जुड़ गया...
वो खींचे ले जा रही आशिक को,
आशिक हाथ उससे छुटाने लग गया...
पीछे से आवाज़ आई तुम यहां कैसे,
जान पहचान वाले को देख वो कप-कपाने लग गया...
हाल उसका भी आशिक जैसा था,
पैर उसका टकराया सीढ़ी से वो लड़खड़ाया और गिर गया...
वो सीढ़ी से ही पूछा, क्या दिल टूटा है तुम्हारा भी,
या ये दिल किसी तवायफ की अदाओं से लग गया...?-
Unhe kuch samjh aaya nhi,
Kuch humne unhe samjhaya nhi...
Wo kehti rahi, mujhe pyaar karo...(2)
Humne pyaar to kiya, par kbhi jataya nhi...-
Me kese, kuch naya likh du...
Har roj wahi khwab aata hai...
Tu muskura ke dekhe, mujhe...
Harbar dil zoron se dhadak jata hai....
Ankho se ankhein milti, humari...
Dil fir Ankhein na jhapkana chahta hai....
Tu jo bagal se nikle mere....
Harbar dil ladkhada ke tujhpe gir jata hai...
Me kese kuch naya likh du...
Har roj yahi khwab aata hai...-
सोचता हूं कि आकर बता दूं, हाल_ए_दिल तुझे,
पर तेरी शान देख कर, हिम्मत टूट जाती हैं मेरी....
बहुत बातें करनी हैं दिल को तुझसे,
मगर ये निगाहें बस तिरछी झलक पाती हैं तेरी...
तू रहती उस मकान में है....(२)
जहां मुश्किल से नजर पहुंच पाती है मेरी...
सोचता हूं कि आकर बता दूं, हाल_ए_दिल तुझे,
पर तेरी शान देख कर, हिम्मत टूट जाती हैं मेरी....-
Night feels jealousy for the day,
To claim the sun and hold it sway....
A yearning, deep and quite astray,
For sunlight's passionate display....
The night, renowned for the moon's soft gleam,
A calming, luminous, silver dream....
Yet for the sun's bright rays, it seems,
A powerful desire does teem.....
It craves the light, the golden hue,
The soft sunrise, the calm sunset's view....
The warmth it lacks, the vibrant new
Rainbows that pierce the sky that's so blue....
Now night desires a grand exchange,
Its moonlit gifts for day's wide range....
To trade its power, rearrange,
And on the solar stage to change....
Night feels jealousy for the day,
To claim the sun and hold it sway.....
A yearning, deep and quite astray,
For sunlight's passionate display.....-
मैं मेरी तबाही की दावत दे रहा हूं....
बुलाऊं उनको जिनको मुझसे प्यार है,
या उनको जिनको मेरे गमों का, इंतजार है....
बुलाऊं उनको जो हर पल मेरे साथ रहे,
या उनको जिनको कभी हम न याद रहे....
पता नहीं किसे बुलाऊं दावत में,
शायद बुलाऊं अपनी ही परछाईं को,
जो हरदम रहती है मेरे साथ में...
मैं मेरी तबाही की दावत दे रहा हूं....-
टूटकर आख़िरी पत्ता पेड़ का, अलग हो रहा है...
साथ उसका टहनी से छूटा, अब रो रहा है...
रो रही है वो टहनी भी, कह रही है "ना जाओ"...
बेबस वो...
ये मौसम ही पतझड़ का, हो रहा है...
बूढ़ा पेड़ थक कर, सो रहा है...
चिर अनंत एकांत की तरफ़, हो रहा है...
देखो अब ये पेड़ का अंत, हो रहा है....
टूटकर आख़िरी पत्ता पेड़ का, अलग हो रहा है...-
Gira akhiri patta ped ka,
or ped bejar ho gya....
Chhuti sari umeedein ped ki,
Or uska jina bekar ho gya...
Wakht beeta sab bhoole ped ko,
Or sukha ped sabke liye anjan ho gya....
Samay bita Fir ek basant ki kiran padi ped pe,
Ek kopal patta tehni se bahar ho gya...
Nayi jindgi mili ped ko,
Fir bapas panchhi aaye ped pe,
Dekho Ek naye patte ke aane se,
Naye jivan ka aagaz ho gya...
Har patjhad ke baad aati h Bahar,
Yahi iss jivan ka raaz ho gya.....-
Utho chalo....or kaam karo,
Kyu thake bina, sone jaate ho....?
Kyu har samay....bss sona tumko,
Kyu sabse, bhaagna chahte ho....?
Nind nhi aati....or ankh band,
Kya aane waale kal se ghabrate ho....?
Karm Karo....or chhodo sabkuch,
Kyu fal ki chinta karte jaate ho....?
Utho chalo....or kaam karo,
Kyu thake bina, sone jaate ho....?-