इंन्द्रेश शुक्ला  
1.6k Followers · 710 Following

Prayagraj...
Joined 20 July 2018


Prayagraj...
Joined 20 July 2018

मेरा पूरा जीवन झूठ पे टिका है,
सच है तो सिर्फ तुमसे मोहब्बत करना

-



एक बार फिर तुमसे मुलाकात हुई
बस नजरों की नजरों से ही बात हुई

-



जरा जरा सी बातों में यूं ना उलझा करो
सुलझाने में रिश्ते ही सिमट जाया करते है

-



एकतरफा प्यार मे सुकूँ बहुत अच्छा लग रहा
किसी और का होते देख तुझे बहुत कड़वा लग रहा

-



जो सुख मिलता है चैन से सोने में
वो आनन्द नही दुनिया के किसी कोने में

-



बीत गया है जो पल उसे भुल जाया करो
जिन्दगी है बेशकीमती लुफ्त उठाया करो

-



दुआ मैं रब से हर बार करुँ
खुश रहे तू हमेशा, सजदा हर बार करुँ

-



मुझसे शिकायत थी जमाने भर को
मैं उजड़ा हूँ, ये किसी को खबर नही

-



गुमनाम बन के जीना भी क्या कमाल का होता है
ना किसी से नाराजगी ना ही कोई मलाल होता है

-



अब मुझमें वो बात ना रहा
लिखने के लिये वो अल्फाज़ ना रहा
बीते कई दिनो से तड़पा हूँ मैं
मेरा साया ही अब मेरे साथ ना रहा

-


Fetching इंन्द्रेश शुक्ला Quotes