QUOTES ON #अदालत

#अदालत quotes

Trending | Latest

तुम करो पैरवी अपने इश्क़ की मैंने शिद्दत से मोहब्बत की है वकालत नहीं
गुनाह मैं रखकर तुझे बरी करता हूँ जा फिर ना मिलेगी ऐसी अदालत कहीं

-


5 DEC 2020 AT 21:33

कभी मिलों तो बताएं हम ,
इस चाँद पर दाग़ कितने हैं, सारे गिनवाए हम !!
बहुत इल्ज़ामों से नवाज़े गए हैं,
बेबुनियाद है सारे कहकर,
अदालत से तुम्हारी अर्जी खारिज़ करवाएं हम !!

-


26 SEP 2020 AT 13:07

आज मेरे अंदर अदालत चल रही थी
मेरी ही सुनवाई थी...कसूर था खुद से लड़ाई।

-


20 MAR 2018 AT 22:29

भाई क्या जमाना आ गया हैं आज कल,
लोग भगवान को भी कुछ नाही समजते !
बिचारे अदालत मे खडे रहकर भी,
गीता पर हाथ रखकर सब के सामने झूट बोलते हैं !

💖💝 जय गजानन 💝💖

-


28 JUN 2021 AT 11:17

मेरी अदालत
बात बात पर न कर सजा ए मौत मुकर्रर
कभी तो उम्र कैद से काम चलना चाहिए...

ये जंग मैं अक्सर लड़ती हूँ
खुद ही खुद को
कटघरे में खड़ा करती हूँ
कई सवाल और जवाब
हर जवाव पर घेराव......
कोई दलील न कोई बचाव......
हज़ार दफ़ा,धारा में खुद को लपेट
हर कर्म की सज़ा मुक़र्रर करती हूँ
ये जंग मैं अक्सर लड़ती हूँ
हो जग से छुपता कोई राज गहरा ....
वक़्त का मारा कोई खाव सुनहरा....
आता बेख़ौफ़ सजा कर सेहरा...
होती सबकी सुनवाई
सबका न्याय करती हूँ
ये जंग मैं अक्सर लड़ती हूँ
खुद ही खुद को
कटघरे में खड़ा करती हूँ ।।

-


30 JUL 2021 AT 20:02

क़ातिल को सजा भी कुछ नहीं ..
आशिक़ था ?
अदालत में उसने कहा भी तो कुछ नहीं ...

-


29 MAY 2018 AT 6:41

इलज़ाम तो बहुत है
पर सजा कौन देगा!!
अदालत भी तेरी है
और खुदा भी तेरा!!

-


5 JUL 2017 AT 17:46

ये इलजाम तो तुम पर भरी अदालत में शब्दों ने लगाया हैं, आखिर इनके वजूद में दर्द लिखने के हकदार हो तुम..!!

-


12 JAN 2020 AT 9:04

अदालत-ए-इश्क़ में पेशी है उन हवाओं की...
गुज़र कर जिनसे कुछ-कुछ हुआ था मुझे !!

-


8 MAR 2022 AT 16:41

पुनर्जन्म के सिद्धान्त की ईजाद दीवानी की अदालतों में हुई है, ताकि वादी और प्रतिवादी इस अफ़सोस को लेकर न मरें कि उनका मुकदमा अधूरा ही पड़ा रहा। इसके सहारे वे सोचते हुए चैन से मर सकते हैं कि मुकदमे का फैसला सुनने के लिए अभी अगला जन्म तो पड़ा ही है।

-