ग़र इश्क़ खता है तो खता ही सही यारो,
मगर एक दफा इत्मिनान से करनी है ।।
😁😁-
प्याली में इंतजार
मां के प्यार का है
और मां को इंतजार
मेरे दीदार का है।
मां, मैं जल्दी लौट कर आऊंगा
तुझको गले से लगाऊंगा।
तू राह देखना मेरी
मां मै नहीं करूंगा देरी।-
अब अकेले में भी ओ बात
कहने से डरने लगा है दिल
कही वादियों में गूंज ना जाये
और ये अल्फाज कही गूंज न जाये...!-
चॉकलेट मीठा हो तो क्या हुआ,
अंदाज तो तीखा है ।।
ख्वाब के रिश्तों में ,
सास तो फिका है।।
-
इश्क़ का तो ऐसा हिसाब है
साहब
की बंद हो चुका नंबर भी
डिलीट करने का मन नहीं करता..!!
📞📞📞📞-
दिल से बड़ी कोई कब्र ....
नहीं होती ....
हर रोज कोई न कोई....
एहसास दफन होता है.....???-
मोहब्बत औऱ बारिश का कुछ तो रिश्ता है ।
दोनों की अदा भिगोने की है ।
बारिश जिस्म को भिगोती है ।
औऱ मोहब्बत आंखों को ।।-
ख्वाबों में हम इस कदर डूबे थे ,
हसीन वादियां खिले थे ।।
तहनाई का बात क्या कहे ,
फूल भी रात में भीगे थे ।।-