Ajeet Jaiswal   (Aj)
13 Followers · 10 Following

Joined 25 March 2019


Joined 25 March 2019
1 JAN 2022 AT 21:22

वक्त - वक्त की बात है,
जो वक्त को भी पता है।
वो वक्त निकल गया है,
अब तो साल ही बदल है।

-


22 DEC 2021 AT 21:13

ठण्ड जोरों से बढ़ रहा है यारों,
कृप्या एक-दूसरों से जलतें रहें...।

-


16 DEC 2021 AT 22:34

सुबह की पहली मुस्कान हो तुम
रात की प्यारा सा आराम हो तुम

-


3 AUG 2020 AT 5:36

हर तस्वीर अपने में बयां करती
पूरी कहानी होती है
जिसको समझ पाना इतना असान नहीं होता
वो अपने रूप में समेटी हुई पूरी क़िताब होती है
जिसे पढ़ पाना (समझ पाना)
हर किसी की बात नहीं होती...!

-


2 AUG 2020 AT 16:14

HaPpY FrIeNdShIp DaY
To AlL My FriEndS

-


22 JUN 2020 AT 23:20

ना किस्मत फूटी थी
ना ही ज़माने ने ठुकराया था
ये तो तकदीर का ही खेल था
हाथों की लकीरें बुलंदी को छू रहा था
पर वक़्त के आगे किसका चला है
चंद सांसो ने मुख मोड़ा है...!

-


25 MAY 2020 AT 23:32

Wishing you a very
Happy Birthday
Meri Dfar
May all your
Dreams Come true...

-


11 MAY 2020 AT 23:08

ऐ हवा उसे ये पैग़ाम दे आ
तू फ़िक्र ना कर ना घबराना,
ये दुनिया ना समझेगी प्यार हमारा
मैं वो नाम मिटादूँगा जो बद-नाम तुम्हारा हो
तुम्हें बे-दाग निकलूंगा सिर्फ नाम तुम्हारा हो...!

-


4 MAY 2020 AT 20:14

तुमसे गुस्सा इतना है कि
पूरी दुनियाँ में आग लगा दूँ
और प्यार इतना है कि
आग का गोला को
चाँद सा शीतल बना दूँ ...!

Dfar

-


4 MAY 2020 AT 20:11

मुझमें गुस्सा इतना है कि
पूरी दुनियाँ में आग लगा दूँ
और प्यार इतना है कि
आग का गोला को
चाँद सा शीतल बना दूँ ...!

-


Fetching Ajeet Jaiswal Quotes