वक्त - वक्त की बात है,
जो वक्त को भी पता है।
वो वक्त निकल गया है,
अब तो साल ही बदल है।-
ठण्ड जोरों से बढ़ रहा है यारों,
कृप्या एक-दूसरों से जलतें रहें...।-
हर तस्वीर अपने में बयां करती
पूरी कहानी होती है
जिसको समझ पाना इतना असान नहीं होता
वो अपने रूप में समेटी हुई पूरी क़िताब होती है
जिसे पढ़ पाना (समझ पाना)
हर किसी की बात नहीं होती...!-
ना किस्मत फूटी थी
ना ही ज़माने ने ठुकराया था
ये तो तकदीर का ही खेल था
हाथों की लकीरें बुलंदी को छू रहा था
पर वक़्त के आगे किसका चला है
चंद सांसो ने मुख मोड़ा है...!-
Wishing you a very
Happy Birthday
Meri Dfar
May all your
Dreams Come true...-
ऐ हवा उसे ये पैग़ाम दे आ
तू फ़िक्र ना कर ना घबराना,
ये दुनिया ना समझेगी प्यार हमारा
मैं वो नाम मिटादूँगा जो बद-नाम तुम्हारा हो
तुम्हें बे-दाग निकलूंगा सिर्फ नाम तुम्हारा हो...!-
तुमसे गुस्सा इतना है कि
पूरी दुनियाँ में आग लगा दूँ
और प्यार इतना है कि
आग का गोला को
चाँद सा शीतल बना दूँ ...!
Dfar-
मुझमें गुस्सा इतना है कि
पूरी दुनियाँ में आग लगा दूँ
और प्यार इतना है कि
आग का गोला को
चाँद सा शीतल बना दूँ ...!-