प्यार तो जहा का नाम है,
एहसा तो मन का जाम है।।
इसे जो भी पिया,
उस का तो दिल ही बदनाम है।।
....🥀🥀....-
जिंदगी भी ओ पल ला देगी सोचा ना था ,
ओ ऐहसास दिला देगी सोचा ना था ।।
जिस से ये दिल दूर रहना चाहता था ,
उसे इस दिल के सामने ला देगी सोचा ना था।।-
ओ वक्त भी क्या वक्त गुजरे थे ,
सासो के लम्हों में भी बक्त गुजरे थे ।।
हम भी थम गए उस पल ,
जिस पल हमारे पास से आप के ऐहसास गुजरे थे।।
❤️❤️❤️❤️-
आखों को इतना परेशान मत किया करो,
उनके भी कहानी होती है ।।
जब उन को देख लो तो,
उन में भी कहानी होती हैं ।।-
आज आप का दिन खास है,
लगता है मौसम में भी कुछ बात है ।।
कैसे आप को बधाईयां दे,
आज तो आप का जन्मदिन का रात है।।
~ जन्मदिन कि बधाईयां ~
🤗 ☺️ 🎂 ☺️ 🤗-
हम तुम को कैसे बताए कि ,
सास को तुम चहिए ।।
दिल को कैसे बताए कि ,
तुम्हें तकदीर चहिए ।।-
अफसाने थे हम ओ दिल के जो हमारे लिए थे ,
दिवाने थे हम उस दिल के जो बेगाने लिए थे ।।
सास को कहा पता था हम बिखर जाएंगे ,
दिल को कहा पता था वो निखर जाएंगे ।।-
जिंदगी में अकेला चला करो ,
कोई ना साथ चलेगा ।
यह मंजिल का खेल है ,
कोई ना बात करेगा ।-