QUOTES ON #ख़ुलूस

#ख़ुलूस quotes

Trending | Latest
19 JUL 2017 AT 0:30

दिल में वो अब ख़ुलूस कहाँ
कहाँ रहीं अब वो शफकतें
बाक़ी नहीं कुछ भी अच्छा
याद हैं तो बस शिकायतें

-


15 JUL 2017 AT 19:38

मुलाक़ातें मुखतसिर ही हों तो बेहतर है
लंबी मुलाक़ातें तो अक्सर इम्तेहान लेती हैं

कुछ बाक़ी नहीं रहती बातें दरमियाँ
यह सारे ही राज़ ही लोगों के जान लेती हैं

कितना ख़ुलूस है किस में कौन कितना है बद तहज़ीब
हुनर सब के अंदर का यह खूब पहचान लेती हैं

-


9 MAY 2020 AT 19:35

भले इस मुखातिब से ख्याल-ए-मुस्तैद बयां ना हो,
कभी ख़ुलूस के अंदाज से समझने की कोशिश तो करो..!

-


9 MAY 2020 AT 18:26

"ख़ुलूस"
वो तो हो गई मौन, लेकर उम्मीद-ए-इंसाफ-ए-ख़ुलूस!
क्या सचमुच दे पाएंगे उसे सुकूँ, ये मशालें और जुलूस!!

-


10 MAY 2020 AT 19:35

मेरा 'दर' तो तेरे 'अंदर' ही है............
एक बार 'ख़ुलूस' से मेरा नाम तो लो।
अंधेरे मे भी तेरे दिल मे रौशन हूँ,
मुझे अपना मान पहचान तो लो।💠

-


9 MAY 2020 AT 21:16

जो बेइंतहा ख़ुलूस है तुझमें यही तो जुनून है मेरा
लाख बचाया मैंने,आख़िर दिल मेरा,हो ही गया तेरा!
🌹

-


9 MAY 2020 AT 17:32

(ख़ुलूस = निर्मलता, निष्कपटता, सत्यता sincerity)

वो "ख़ुलूस" की कसौटी पर खरा उतरता है
उसकी नस-नस में ख़ुलूस का लहु बहता है।

-


9 MAY 2020 AT 21:44

ख़ुलूस ये है तू जुदा होना जानता है
वो नहीं जानता जो ख़ुदा जानता है

-


18 JUN 2020 AT 10:58

हो गये तो ज़ख्म भी मेरे,
तेरे ख़ुलूस ने किया कुछ ऐसा असर।

-


13 MAY 2020 AT 8:54

"ख़ुलूस-ए-दिल से बंदगी करके तो देख,
ख़ुदा हमारे दिल में ही रहता है।।"
- अंजली सिंघल

-