शौक नई,उमंग नई, ज़िन्दगी जीने का ढ़ग नई,
वर्ष तो बदलता रहेगा,हौसला की किरणें हो कई..!-
🙏🙏🙏Plzzzzzzzzzzzzzz👉👉 personal argument I don't like... read more
ढलती है दौर पर,यहाँ नज़राना कहाँ बदलता है
वादा-ए-इख़्तियार पर,ख्यालात रोज सवंरता है-
पन्नों पर अक्षर उकेरे, जब से मैनें लेखनी की शुरुआत की
कुछ ख़्वाहिशें जहन में दबी रह गई, जिसकी मैने आस की
खैरियत से रखी दिल को सभांलकर, काफी है इतना भरोसा,
वजूदों से नही मिटता कुछ फ़रमान, जो मैने उसको पास की
शिकायतें करते है ख्व़ावों से, मुकम्मल से नही की कोई फ़रमाइश,
ग़र मोहब्बत काँच सा है तो क्यों मैने इबादत उसकी खास की
हुस्न पे धार , आँखों पर अश्क़ों की क्या कमी की गुंजाइश,
टूट के तो बिखरे मोती से बने, सौंदर्य की मैनें उससे आस की
निगाहों की मुसकुराहट, होठों की हँसी की मैनै कोई की आज़माइश,
साँसों की नरमी, दरम्यान सी कई दूरिया देखी फिर एहसास की
बेहद बेदर्दी सी दुनिया , साज़िशों की यहाँ मीनार है "मीनू"
हकिक़त तो दूर की बात है,सवंरती ख्व़ाव की जो उससे आस की-
प्रिय भैया💌
रिश्तों मे
मिठास गहरा है
हर तरफ
देखों आज
भाई बहन
का पहरा है
स्नेह है ये
जन्मों का,
पवित्र व विश्वास
पर ठहरा है
भाई ने कलाई
पर बहना का
प्यार पहना है
-
Wishing you a wonderful
birthday may all your dreams
come true today and always.-
खुशियाँ उम्मीद से भी बढ़कर मिलें
ख्वाहिश हो जिसकी,वो मंजिल रौशन दिखें
तभी तों मन,भाव व विचार से विवेक ही रहें
-
मेरी यादों के बिना क्या जिन्दगी
संवार लोगें तुम
बीता समय हूँ कोई ज्वर नही जो
दवा से उतार लोगें तुम
-
नादान थे,नादानियों से भरी सारी बाते थी
सुकुन की नींद,हसीन सपनों की रातें थी
मौज-मस्ती तों रग-रग मे,हँसी भी बेबाक,
मेला के नाम पर ही दिल उत्साहित होती थी
ना मन में छल कपट थी,निस्वार्थ के भाव थी
हँसी की खूबसूरती दिल-ए-उंमग मे दिखती थी
फ़रमाइश तो, चाँद तारों से मिलने की थी
जिद्द भी हमारे आगे जैसे घुटना टेकती थी
आइना में वही चाँद देख,मन हँसोत्सित थी
वो शान-ए-शौकत कमाल का हुआ करती थी
वों बचपन भी बड़ी अद्भुत हुआ करती थी
खेल खिलौनें के बहाने वक्त चुरा लेती थी-