QUOTES ON #होना_चाहिए

#होना_चाहिए quotes

Trending | Latest
17 SEP 2019 AT 9:18

उड़ने का मंसूबा ही नहीं हरदम होना चाहिए
शर्त है की पंखो में भी कुछ दम होना चाहिए

ठीक नहीं हर वक्त यूँ सख्त होना मिज़ाज का
लाज़मी हो वहाँ जज़्बात को नम होना चाहिए

माना की झुकना अच्छा नहीं गैरो के सामने यूँ
अपनों के आगे गुरूर थोड़ा कम होना चाहिए

खुशमिजाजी ज़रूरी हैं सुकूं से जिंदा रहने को
कुछ पाने को टूटे सपनो का गम होना चाहिए

-


8 DEC 2020 AT 10:37

#दोस्ती 👫 ओर दुश्मनी 👿 दोनों ही  #मज़ेदार_है, 😍
बस  #निभाने 😎 का दम 💪  #होना_चाहिए ।। 😏😏


-


2 JUN 2021 AT 7:19

ज़िन्दगी में एक मकसद होना चाहिए
उसी मकसद के सहारे आगे बढ़ना चाहिए
कई रुकावटें आएंगी
हौसले से उसे पार करना चाहिए
मकसद जब पूरा हो जाएगा
सुकून का एहसास दे जाएगा
जिन्दगी में हमने भी कुछ किया
ये एहसास तुम्हे दे जाएगा

-


12 MAY 2021 AT 9:18

सुबह सुबह एक एक
गर्म चाय का प्याला हो
और बस साथ तुम्हारा
हो ऐ जिंदगी..💖

-


3 MAR 2020 AT 8:29

बेफि़क्री भरा साहस हर लड़की में,
भरा होता है और होना ही चाहिए !
इसकी एक अलग ही ताकत होती हैं,
जो उसे जीवन के मुश्किल पड़ावों को, बिना डरे और रुके पार करने को प्रोत्साहित करती है !!

©Neha Rajpurohit

-


17 APR 2021 AT 14:24

इस हिसाब से तो वो मेरा होना चाहिए न ,
जिस हिसाब से मैने उसे चाहा है ।।
-Alisha

-


12 JUL 2020 AT 18:53

पांव जब भी लड़खड़ाये, तब थाम ले आकर.,
रहनुमाओं का भी कोई, 'रहनुमा' होना चाहिए..

-


14 MAR 2020 AT 8:34

जिसका जैसा चरित्र होता है
उसका वैसा ही मित्र होता है
शुद्धता होती है विचारों में
आदमी कब पवित्र होता है ...!!!

-


19 MAR 2021 AT 8:10

अकड़ किस बात का करते हो
क्या लेकर आए थे
क्या लेकर जाओगे
जिंदगी में बस प्यार के
दो बोल छोड़ कर जाओगे
यहां का कमाया यहीं
छोड़ कर जाओगे
जिंदगी के हकीकत से तुम
रूबरू हो जाओगे

-


11 JAN 2021 AT 14:30

तेरी यादों के बंद कमरे में, एक झरोखा होना चाहिए।
मुझसे दो बूंद आंसू चाहिए तो, समंदर सूखा होना चाहिए।
और कौन कहता है, शायर बनना आसान होता है।
कमबख्त लिखने के लिए भी, दिल टूटा होना चाहिए।

-