माँ चली गई,
जैसे आधी सांस चली गई।
-
😍😍😍😍😍😍😍😍
Wish me 22 September
🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂
🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗
Live in... read more
दिल में बसकर कुछ लोग यूँ छोड़ जाते हैं
धड़कने आजाद, रूह में बस जाते हैं,
ना जाने इतना क्यों याद आते हैं...
मंजिल अलग फासला गजब है,
मिलकर फिर यूँ बिछड़ जाना...
जाने वाले इतना क्यों याद आते हैं।-
एक धुंध सी है आँखों में,
सिर्फ एक माँ ही तो थी, सांसों में..!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
सब मिले एक माँ ही तो नहीं मिलती,
जिंदगी खाक है माँ के बिना राख है..!!
I Miss u Mom 😭😭😭
-
एक- एक सांस क्या सजा बन गई
जिंदगी तेरी कौन सी खता बन गई
- ( doston please read the caption)-
देखा जिंदगी तुझे तो, हम
अपनी सारी ख्वाहिशें मार बैठे।
तुम एक बार, फिर क्या मुस्कुराये....
हम तो, अपनी सारी आजमाइशें मार बैठे।।
-
किसी को पा लेना, किसी को खोने के बाद
किसी को खोना, किसी को पा लेने के बाद
ये सिर्फ अन्त:हृदय में उपजे प्रेम के जन्म
और मृत्यु का प्रमाण है..।-
एक सुकून की तलाश में जिंदगी गुजर गई.....
नहीं आराम मिला कहीं,
बस जिंदगी जीने के लिए जद्दोहद करते हैं लोग।-
तुम मेरी नेह की वो चादर हो, जब तुम खुश होते हो
तब मैं बेबाकी से तान,चैन से सो पाती हूँ....!!
-(शेष अनुशीर्षक में):--
मन के जंगलों में भ्रमण करती स्त्रीयाँ
आज भी ढूढती हैं कस्तूरी,
अपने हिस्से की..........
जो उनके जीवन को महका सके..!!
-