पत्थर एक बार मंदिर गया
भगवान बन गया
आदमी जिंदगी भर मंदिर गया
लेकिन इंसान नहीं बन पाया l-
आप मक्खी 🐝 को कभी नहीं समझा सकते
कि फूल🏵कचरे से ज्यादा खुबसूरत है l-
मन रूपी दर्पण को
स्वच्छ करने के लिए
सरलता,विनम्रता तथा
सहनशीलता धारण करो l-
"नाम और पतंग"
जितनी ऊंचाई पर होते हैं,
काटने वालों की संख्या
उतनी ही अधिक होती हैं l-
खराब पुस्तक को पढ़ना
जहर पीने के समान हैं…
सब कुछ सीखना ही
ज्ञान नहीं है बल्कि कुछ…
बातों को नजर अंदाज
करना भी ज्ञान हैं…-
देने के लिए दान लेने के लिए ज्ञान…
और त्यागने के लिए अभिमान सर्वश्रेष्ठ है…-
विद्या और ज्ञान के समान कोई नेत्र नहीं
अज्ञान को जानकर आगे बढ़ने से
जीवन में हर मुश्किलों का सामना
किया जा सकता है-
विद्या और ज्ञान के समान कोई नेत्र नहीं
अज्ञान को जानकर आगे बढ़ने से
जीवन में हर मुश्किलों का सामना
किया जा सकता है-
विद्या और ज्ञान के समान कोई नेत्र नहीं
अज्ञान को जानकर आगे बढ़ने से
जीवन में हर मुश्किलों का सामना
किया जा सकता है-
विद्या और ज्ञान के समान कोई नेत्र नहीं
अज्ञान को जानकर आगे बढ़ने से
जीवन में हर मुश्किलों का सामना
किया जा सकता है-