Balram Batra   (βαℓяαм..)
2.0k Followers · 3.8k Following

read more
Joined 18 June 2019


read more
Joined 18 June 2019
23 SEP AT 21:04

जिंदगी कट रही है, आज-कल मुनाफे में.,
कल उसने तस्वीर भिजवाई थी, लिफ़ाफे में..

-


19 SEP AT 12:05

कभी-कभी अतीत की सुनहरी यादें भी,
आँखों को नम कर दिया करती है..

-


7 SEP AT 14:26

किसी ने कहा कि ईश्वर है और तुमने मान लिया.,
किसी ने कहा कि ईश्वर नहीं है और तुमने मान लिया..

जब तक तुम इन दो स्थितियों में उलझे हुए हो.,
तब तक तुम ईश्वर को पाना तो दूर की बात
तुम ईश्वर को जान भी नहीं सकते..

-


18 AUG AT 0:10

यदि आपको आपके प्रश्नों के
उत्तर नहीं मिल रहे हैं तो...

या तो आपके प्रश्न गलत है.,
या फिर उत्तर ढूंढने का तरीका..

-


15 AUG AT 15:45

पूर्णतः स्वतंत्रता एक काल्पनिक अवस्था है,
जिसे कभी प्राप्त नहीं किया जा सकता.,
किंतु ऐसे प्रयत्न अवश्य किए जा सकते हैं,
जिससे हम इसके समकक्ष पहुंच सके..

-


23 JUN AT 16:33

तुझे छूने में, एक मस’अला ये भी है ‘बिट्टू’.,
मुद्दतों तक हाथों से, फिर महक नहीं जाती..

-


28 FEB AT 9:08

लगा दी गई गज़लों पे, जमाने भर की पाबंदियां.,
सो चंद अश’आरों ने, जहन में ही खुदकुशी कर ली..

-


2 JAN AT 20:27

इस उम्मीद में कट रही है, किराए के मक़ाँ में ज़िंदगी.,
इक रोज मेरा भी एक बड़ा सा घर होगा, अपने गाँव में..

-


1 JAN AT 21:59

शायद सब ज़ख्म भर जाएंगे, इस बरस.,
हम अपनी मंज़िल पर पाएंगे, इस बरस..

-


31 JAN 2024 AT 21:25

“प्रेम और बुद्धत्व”

बुद्धत्व की प्रथम सीढ़ी प्रेम है.,
और प्रेम की अंतिम सीढ़ी बुद्धत्व..

-


Fetching Balram Batra Quotes