जिंदगी कट रही है, आज-कल मुनाफे में.,
कल उसने तस्वीर भिजवाई थी, लिफ़ाफे में..-
जिस्म 'डाक विभाग' में कार्यरत है.,
और रूह को 'शायर' होने का ख़्व... read more
किसी ने कहा कि ईश्वर है और तुमने मान लिया.,
किसी ने कहा कि ईश्वर नहीं है और तुमने मान लिया..
जब तक तुम इन दो स्थितियों में उलझे हुए हो.,
तब तक तुम ईश्वर को पाना तो दूर की बात
तुम ईश्वर को जान भी नहीं सकते..-
यदि आपको आपके प्रश्नों के
उत्तर नहीं मिल रहे हैं तो...
या तो आपके प्रश्न गलत है.,
या फिर उत्तर ढूंढने का तरीका..-
पूर्णतः स्वतंत्रता एक काल्पनिक अवस्था है,
जिसे कभी प्राप्त नहीं किया जा सकता.,
किंतु ऐसे प्रयत्न अवश्य किए जा सकते हैं,
जिससे हम इसके समकक्ष पहुंच सके..-
तुझे छूने में, एक मस’अला ये भी है ‘बिट्टू’.,
मुद्दतों तक हाथों से, फिर महक नहीं जाती..-
लगा दी गई गज़लों पे, जमाने भर की पाबंदियां.,
सो चंद अश’आरों ने, जहन में ही खुदकुशी कर ली..-
इस उम्मीद में कट रही है, किराए के मक़ाँ में ज़िंदगी.,
इक रोज मेरा भी एक बड़ा सा घर होगा, अपने गाँव में..-
“प्रेम और बुद्धत्व”
बुद्धत्व की प्रथम सीढ़ी प्रेम है.,
और प्रेम की अंतिम सीढ़ी बुद्धत्व..-