QUOTES ON #हिन्दी_दिवस

#हिन्दी_दिवस quotes

Trending | Latest
14 SEP 2020 AT 19:52

जिन्हें उनसठ, उन्हतर, उनियासी,
नवासी तुरंत समझ आ जाते हैं, उन्हें हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!! 🙏🙏🙏

बाकियों को हैप्पी हिंदी डे !!!

-


14 SEP 2017 AT 18:19

आज वो भी हिन्दी पर ज्ञान पेल रहे हैं,

जो हिन्दी में 'कुत्ता' सुन, काटने दौड़ते हैं
इंग्लिश में 'यू डॉगी' सुन, इतराकर जीभ निकालते हैं

जो हिन्दी में 'बच्चा' सुन, भड़कते हैं
इंग्लिश में 'माय बेबी' सुन, शर्माते हैं

जो हिन्दी में 'पागल' सुन, भड़कते हैं
इंग्लिश में 'यू आर मैड/क्रेजी', सुन खुश होते हैं

जो हिन्दी में 'पिताजी' बोलने से, हिचकिचाते हैं
इंग्लिश में 'यो पोप्स' कहकर, इतराते हैं

जो हिंदी में 'भाई' सुन, पिछड़ा समझते हैं
इंग्लिश में 'हेय ब्रो' कहने पर, हाथ हिलाते हैं
जो अच्छी भली 'दीदी' को, 'दीदा' बुलाते हैं

जो हिन्दी में बोलने वाले को, 'लो क्लास' समझते हैं
टूटी-फूटी इंग्लिश वाले को भी, 'स्वेग सैलूट' देते जाते हैं

जो साल भर किसी का मज़ाक बनाने को, 'हिन्दी करना' कहते हैं
वो भी देखो आज हिन्दी का, बाल्टी भर-भरकर ज्ञान देते हैं

अच्छा सुनो! हिन्दी दिवस की शुभकामनायें
- साकेत गर्ग 'सागा'

-


14 SEP 2021 AT 11:55

हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हिन्दी हमारी संस्कृति
हिन्दी देश की शान है
हम सब हैं हिन्दी
हिन्दी ही हिंदुस्तान है

-


14 SEP 2020 AT 9:17

आप अंग्रेजी भाषा जानते है
यह गर्व की बात हो सकती हैं!
लेकिन यदि आप अपनी मातृभाषा ठीक से
नहीं जानते है यह शर्म की बात है!
हिन्दी_दिवस🇮🇳🇮🇳

-


14 SEP 2020 AT 18:19

हिन्दी दिवस

:- जहाँ phone मे हिन्दी सुनने के लिए 2 दबाना पड़ता है ।
:- जहाँ 80% लोग अँग्रेजी मे हस्ताक्षर करते हो।
:- जहाँ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर भारतीय प्रशासनिक सेवाओं तक अँग्रेजी भाषा को अंतिम रूप से मान्य किया जाता है।
:- जहाँ अँग्रेजी माध्यम मे पढ़ने वाले बच्चों को उनहत्तर, उन्यासी और नवासी मे अन्तर नहीं पता।



उन समस्त देशवासियों को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

-


14 SEP 2019 AT 7:17

हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ |
हिन्दी से पहचान हमारी |
हम हिन्द देश के वासी हैं |
यह कह कर सर ऊँचा हो जाता |
कि हम इक हिन्दुस्तानीं हैं |
🙏💐🙏

-


14 SEP 2021 AT 16:22

हिन्दी की दशा आज उस माँ जैसी हो गयी है। जिसके अपने ही बेटे-बेटियों ने, उसी के घर में, अपने-अपने अलग-अलग कक्ष बना लिये हैं और उन्हीं में व्यस्त रहते हैं। वो अलग-अलग कक्ष हैं, अलग-अलग बोलियों, भाषओं, उप-भाषाओं के, क्षेत्रवाद के।

एक साथ अब कोई आता नहीं, एक साथ अब कोई बैठता नहीं। इस माँ को भी बिना काम कोई ढूँढता नहीं। पर हिन्दी एक बूढ़ी-अकेली माँ की तरह, करती रहती है सबकी प्रतीक्षा, आस लिये बैठी हुई चौक में।
- साकेत गर्ग 'सागा'

-


14 SEP 2020 AT 13:55

"हिन्दी हैं हम"
"हिन्दी हमारी पहचान है"
"हिन्दी से हम हैं"
"हिन्दी हमारी शान है"

तो आओ हिन्दी बोलें, हिन्दी सीखें और हिन्दी सिखाएं....

🙏🇮🇳 सभी हिन्दीभाषियों एवम् हिन्दवासियों को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳🙏

-


14 SEP 2020 AT 10:03

स्वर व्यंजन का मेल हूं मैं,
अ से ज्ञ का खेल हूं मैं,
मात्राओं का करूं श्रंगार,
मेरा क्षेत्र है बड़ा अपार,
संस्कृत की में बेटी हूं,
भारत की जैसे माता हूं,
अतुल भूत की धारक,
हां मैं हिन्दी भाषा हूं।

-


14 SEP 2017 AT 13:17

हर भाषा, संस्कृति का आदर है,
करते नहीं किसी का निरादर है।
क्यूँ नहीं तुम भी इसे अपनाते हो,
किस बात से आखिर शर्माते हो।

देवनागरी का ये उच्च कमाल है,
हमारी हिन्दी सबसे बेमिसाल है।
संस्कृत से ये विद्या जो जन्मी है,
यही तो मेरा आसमां और ज़मीं है।

अंत में यहीं कहना मैं चाहता हूँ,
अपने दिल की बात बताता हूँ।
गँवार हूँ गर तो गँवार ही सही,
मैं दिल-आत्मा से हिन्दुस्तानी हूँ।

-