Dear dada ji....
आपकी कमी हमें हर पल खलती है,
आपकी सुनाई हुई कहानी
आज भी याद आती है,
होते तो है घर में सब....
पर आपकी कमी हर पल हमें
महसूस होती है,
रात को सोने से पहले आपका वो
साथ में खाना खिलाना, बहुत याद आता है!
आज ईद के दिन कुछ अधूरा सा लगा
सारा जहाँ फीका सा लगा।
प्यार तो भरपूर मिलता है सबका...
मगर आपकी प्यार की कमी मुझे
हर पल खलती है,
कैसे किसे बताऊ दादा जी आपकी
कितनी याद आती है...
-
कुछ बातें खुद से।🙌
तुझसे कुछ बातें करनी है, थोड़ा मुझसे बातें करो न
बहुत दिन हो गये है खुद से मिले, थोड़ा हमसे मिलो न...
क्या पाया, क्या खोया,क्या चाहा क्यों चाहा सब छोड़, आज खुद की बात सुनते है
चलो आज खुद के साथ बैठते है....
कुछ बातें खुद से करते है!!
बिंदिया लगाए काफी दिन हो गए है, लगा के थोडा आएने के पास बैठते है।
मन की बातें खुद को कहकर मन को हसमुख बनाते है!
करो थोड़ा प्रेम खुद से भी
देखो थोड़ा खुदगर्ज बनके
चलो आज खुद के साथ बैठते है....
कुछ बातें खुद से करते है!!
-
तमन्ना है की तुमसे जल्द ही मुलाकात हो
दिलों की बाते लबो पे हो!!
बस यही खवाहिश है खुदा से
जब भी मुलाकात हो चारो
तरफ हमारी ही बात हो!!-
"Are suno,agar koi tmhe apni baaten btaaye toh dhyaan se sunna, qki bahut kam log hote hai jo apni feelings share kar paate hain.!! "
-
परिवार ही वो एकमात्र जगह है जहां हमे खुद
की सारी कमियों के साथ स्वीकार किया जाता हैं!!!-
वो मश्जिद का र्शिणी भी खाते हैं!!
वो मंदिर का लड्डू भी खाते हैं
वो भूखे है साहब
उसे मजहब कहा समझ आते हैं!!🥀-
जोड़ी हमारी कुछ इस तरह चलती रही
वह दिऐ सा थामे रहा, मै बाती सी जलती रही...-
Dear bestie💛
You are still important to me
With or without conversation💙-