Neelesh Malviya   (ɴᴇᴇʟᴇsʜ ❛ ɴᴇᴇʟᴋᴀɴᴛʜ ❜)
2.5k Followers · 2.3k Following

read more
Joined 29 June 2019


read more
Joined 29 June 2019
11 JUL 2021 AT 9:48

मेरा परेसां होना प्यारा है उन्हें
यूं हाल छुपाना गवारा है उन्हें
जवाब ना देके, सवाल बढ़ाती
क्या हम लगते आवारा है उन्हें

-


19 JUN 2021 AT 20:20

तुम्हारा दिया हुआ गुलाब
आज फिर से महक उठा,,

मूक बना था जो मन मेरा
आज फिर से चहक उठा,,

बहुत दिन बाद उसका,
नाम कानों में क्या पड़ा,,

बुझा हुए अंगारा याद का,
आज फिर से दहक उठा।

-


17 JUN 2021 AT 22:04

तुम्हारी इजाजत तो नहीं,
मैं एकतरफा प्यार करूं
इसमें बगावत तो नहीं,,
अम्बर जमीं चूमता है
बरखा से धरा के प्रेम में,
मैं हीर की गलियों से गुजरूं
इसमें कोई आफत तो नहीं।

-


10 JUN 2021 AT 21:26

है
मैं उसकी खुश्बू सा भर जाऊं
तेरी अाहों के जाने से पहले
मैं उस में समा मर जाऊं

-


5 JUN 2021 AT 16:46

हमारा साथ रास्ते से परे है
हम तुमको अकेला नहीं करेगे,
जब कभी हमसे मिलना हो
बस छत पर आ जाना तुम
हम चांद से तुम्हें हर शाम मिलेंगे,
जब दिल को हमें छूने का मन करे
हवा को महसूस कर लेना
हम तुम्हारा झुमका लहराते चलेंगे,

-


5 JUN 2021 AT 16:05

आंखे नहीं भरती
उनसे कैसे बात करें
वर्षों से थी आस लगी
दो पल में ही कैसे
हम पूरी मुलाकात करें।

-


4 JUN 2021 AT 9:37


तेरी आंखों के ख्वाबों को
अपनी आंखों में बसाना है
धडकनों की आहट बताए
तुम्हारे दिल का हाल हमको
और तुम्हारी खामोशी में
आंखों से राज चुराना है
कभी मिलों वक़्त लेकर
तुझ संग प्रीत सजाई है
उसकी बात बताना है

-


1 JUN 2021 AT 19:09

आंखों से उतरता नहीं
कितना भी दीदार करूं
ये मन है कि भरता नहीं

-


29 MAY 2021 AT 17:07

मेरे दर्द की दवा लाओ
सांसों की हवा लाओ
पपीहा सा तड़पता हूं
चकोर सा भटकता हूं
वो बारिश का पानी
शुकूं की सबा लाओ
जिसे देख चेहरा खिल जाए
जमीं का चांद मरहबा लाओ

-


28 MAY 2021 AT 23:47

लड़ना झगड़ना अपना रोज का किस्सा,
पर बाद में माफी तकरार होने नहीं देती।
मेरी उदासी का आलम क्या बताऊं यारों,
उनकी ये नाराजगी मुझे सोने नहीं देती।।

-


Fetching Neelesh Malviya Quotes