QUOTES ON #हाथों

#हाथों quotes

Trending | Latest
11 JUN 2018 AT 9:25

वो ज़ुल्फें जो हाथों से एक तरफ़ कर लेती हैं आप,
बा-ख़ुदा आंखों से दिल तक सफ़र कर लेती हैं आप ।

Woh zulfein jo haathon se ek taraf kar leti hain aap,
Ba-khuda aankhon se dil tak safar kar leti hain aap.

-



मोहब्बत खिसक जाएगी हाथों से " सुशील "
अगर पता चला मजबूरी में कपड़े मैले पहनते हो।

-


14 MAR 2020 AT 10:03

वक्त ढूँढ रहा था मुझे हाथों में खंजर लिए

मैं छुप गया आईने में 
आँखों में समंदर लिए

-


7 FEB 2020 AT 15:27

ऐसा ना हो कि आज का सूरज ढल जाए
देखते-देखते कल का चाँद निकल आएगा
आने वाला ना जाने कब आएगा
तब तक हाथों में ही गुलाब सूख जाएगा

-


30 JUL 2019 AT 9:38

सिर्फ़ सजावट ही बया होती है हाथ की लकीरों से,
कौंन ही करता मेहनत फ़िर......
अगर क़िस्मत मालुम होती।।

-


2 SEP 2020 AT 16:39


मेरे हाथों से दूर ,
किसी ग़ैर के हाथों में हो तुम,
मेरे तो दिन में भी नहीं,
किसी ग़ैर की रातो में हो तुम।

-


1 DEC 2020 AT 20:46

जानाँ तेरी बेवफ़ाई पर लिखूँ एक किताब
इच्छा है तरवीज भी तेरे हाथों से हो जाए

-



आंखों से गिराने की कोशिश करे,
तो अपने हाथों से गिरादो उसको।

-


23 JUL 2020 AT 13:23


हाथों पे मेहदी कभी तेरे मोहब्बत की मैंने भी लगाई थी
तेरे प्यार से अपनी जिन्दगी हसीन खुशनुमा बनाई थी

मेंहदी से नाम लिख कर आँखों में कई सपने सजाऐं थे
जब वहीं सपने टूटे तो हाथों पे मेंहदी मैंने बिखरी पाई थी ।।

-


27 OCT 2021 AT 23:15

तुमको छूकर किसी और को छूना चाहे ,
तुमको महसूस करके किसी और को महसूस कर ले,
हैरत है , और लानत भी ऐसे हाथो पर।

-