बेहतर लगते
हैं मुझे
मेरे ही
जैसे शख़्स,
ख़ुश मिज़ाजी
लोगों से
हसद सी होती
है अब!-
मिटा दिया ख़ुद को जिसपे, वो मेरे सपने थे,
मेरी शोहरतों से हसद, वो कैसे मेरे अपने थे।-
حسد سے ہے پاک میرے مولا کا عشق
رقیب کو بھی میں اپنے اُس سے ملاؤں
हसद से है पाक मेरे मौला का इश्क
रक़ीब को भी मैं अपने उससे मिलाऊं-
जबसे आप सबकी खुशियों में दिलसे शामिल होना सीख जाएंगे !
तब से आपकी खुशियां आपसे नाराज़ होना बन्द कर देंगी।-
है हसद मुझे यही के
तू मशहूर हो गया
मैं ठिठका क्या पल दो पल
कारवाँ गुज़र गया ।-
हसद की हद जब पर हो जाती है
ज़िंदगी जीना दुश्वार हो जाती है
दरार रिश्तों की खाई में बदल जाती है
मौज कान भरने वालों की आ जाती है
सुकून से रह ही नहीं पाता हसद करने वाला
राख हो जाता है ख़ुद इसमें जलने वाला-
"जिन्हें आपसे हसद है ,
वो आपकी मोहब्बत पर भी शक करेंगे ,
और जिन्हें आपसे थोड़ा सा भी लगाव है ,
वो आपको हर गलती पर माफ करेंगे "...!!!-
ना कर किसी से हसद,तू,गैरों के भी आ काम,
देख,तेरी रूह को फ़िर,कितना मिलता है आराम .
-