QUOTES ON #हसद

#हसद quotes

Trending | Latest
17 APR 2020 AT 16:45

बेहतर लगते
हैं मुझे
मेरे ही
जैसे शख़्स,
ख़ुश मिज़ाजी
लोगों से
हसद सी होती
है अब!

-



हसद

-


10 JUL 2020 AT 14:58

मिटा दिया ख़ुद को जिसपे, वो मेरे सपने थे,
मेरी शोहरतों से हसद, वो कैसे मेरे अपने थे।

-


30 JUN 2021 AT 7:08

حسد سے ہے پاک میرے مولا کا عشق
رقیب کو بھی میں اپنے اُس سے ملاؤں

हसद से है पाक मेरे मौला का इश्क
रक़ीब को भी मैं अपने उससे मिलाऊं

-


7 JAN 2021 AT 10:35

जबसे आप सबकी खुशियों में दिलसे शामिल होना सीख जाएंगे !
तब से आपकी खुशियां आपसे नाराज़ होना बन्द कर देंगी।

-



है हसद मुझे यही के
तू मशहूर हो गया

मैं ठिठका क्या पल दो पल
कारवाँ गुज़र गया ।

-


9 JUN 2022 AT 21:33

हसद की हद जब पर हो जाती है
ज़िंदगी जीना दुश्वार हो जाती है
दरार रिश्तों की खाई में बदल जाती है
मौज कान भरने वालों की आ जाती है
सुकून से रह ही नहीं पाता हसद करने वाला
राख हो जाता है ख़ुद इसमें जलने वाला

-


9 JUN 2022 AT 20:42

हसद की आग सब कुछ जला देती है,
राजा को भी यह रंक बना देती है.....!

-


7 NOV 2019 AT 19:10

"जिन्हें आपसे हसद है ,
वो आपकी मोहब्बत पर भी शक करेंगे ,
और जिन्हें आपसे थोड़ा सा भी लगाव है ,
वो आपको हर गलती पर माफ करेंगे "...!!!

-


10 JUN 2022 AT 0:07

ना कर किसी से हसद,तू,गैरों के भी आ काम,
देख,तेरी रूह को फ़िर,कितना मिलता है आराम .

-