"जिसकी उम्मीद और भरोसा रब हो,
वो दुनिया की बातों से मायूस नहीं होता"...!!!-
Nazmeen Hasan
370 Followers · 18 Following
Joined 17 September 2017
27 MAY 2022 AT 8:38
2 APR 2022 AT 22:47
"कुदरत मुहब्बत फैला रही है,
और बंदे मजहब की दीवारें बना रहे हैं "....!!!
( Happy Ramadan and Navratri)-
23 MAR 2022 AT 21:11
"दिन- रात की tension देने वाले,
Tension न लेने की सलाह देते हैं,
दूसराें की आख़िरत पर फिक्र कर,
अपनी आख़िरत पर आंखें मूंद लेते हैं"....!!!-
22 MAR 2022 AT 22:53
"वो सजदें किस काम के,
जो किसी का दिल दुखाकर किये जाये,
मुहब्बत रुह को सुकून है,
क्यों न इसे इबादत की तरह किया जाये"....!!!!-
8 FEB 2022 AT 22:45
"इजहार-ए- मुहब्बत के तरीके हजार,
पर तेरा गुलाब सबसे है ख़ास"...!!!-
1 FEB 2022 AT 22:10
"सब कहां मिलता है सबको,
बस यही दिल को समझाना होता है,
सब्र कर धीमें से मुस्कुराना होता है"...!!!-
21 JAN 2022 AT 22:21
"सब कहते है कि,
आंखें बातें करती है तुम्हारी,
तो फिर मैं कुछ न बोलूं ?🤔
-
21 JAN 2022 AT 22:04
"भूले से अगर 🥺मेरी याद आए,
तो धीमें🤫 से मुस्कुरा😊 लेना,
Smile अच्छी है तुम्हारी🤭
बस थोड़ी देर के लिए ही सही,
अपना Ego साइड रख लेना😛"...!!!-