मेहनत का स्वाद ,
क्या पता किस्मत भी dryfruit की तरह मेहनत के फल के साथ मिलके जॉब के रूप में शानदार डिश तेयार कर दे,
उस डिश का स्वाद जिंदगी भर के लिए ना भूलने वाला होगा।
😋🙃🤩-
अकेले ही चट कर गए सारा हलवा🙄
कि थाली में हमको परोसा नहीं है😭
🤔🤔😂😂😂😂😂😂😂😂-
आटे का हलवा, पूरी भी आटे की ।
कुदरत का करिश्मा समझूं या दाद दूं आपके हाथों की ।।
💕🎸💕
...-
मैं यहाँ शब्दों के गाजर उगाता हूँ।
लोग हलवा बना कर जगह जगह बाँट आते हैं।
किसान का कर्ज
बढ़ जाता है
हलवाई की तोंद की तरह।-
ये जो माँ के हाथ का बना हलवा है
इसका भी अलग ही एक जलवा है।
पहले सूजी को अच्छे से साफ़ करती हैं
किसी भी घुन को नही माफ़ करती हैं।
फिर स्टोव पर कढ़ाई को चढ़ाती हैं
भूरा लाल होने तक सूजी को पकाती हैं।
भीनी भीनी खुशबू आनी शुरू हो जाती है
माँ फिर से रसोई घर की गुरु हो जाती हैं।
पानी घी सूजी में अच्छे से मिलाती है
स्टोव को धीमी आंच में जलाती हैं।
तब तक बादाम किशमिश भी काट लेती हैं
गरी के खोपे को भी अच्छे से छांट लेती हैं।
किशमिश बादाम को अच्छे से मिलाती है
गरी से हलवे को फिर अच्छे से सजाती हैं।
हलवा कटोरी में फिर हलवा परोस लाती हैं
सबसे वाह मजा आ गया का घोष पाती हैं।
सुबह हो या शाम हलवा जब मिल जाता है
आत्मा होती है तृप्त और दिल खिल जाता है।
माँ की बेमिसाल रसोई फिर से छा जाती है
हलवे की आखिरी सूजी तक भा जाती है।
ये जो माँ के हाथ का बना हलवा है
इसका भी अलग ही एक जलवा है।-
आज मनाया अक्षय तृतीया का त्यौहार !
बनाया हलवा जो है तुम्हारा प्रिय आहार !!
भेजा तुम्हें स्नेह निमंत्रण करो स्वीकार !
जल्दी आओ , कर रही हूँ मैं इन्तजार !!-
वो इश्क को हल्वा समझ बैठै
लगता हैं
अब उनका मन भर गया हो जैसे-
मामला था
"भीड़ छांटने का।"
दौर चल पड़ा
"हलवा बांटने का।।"
■जाना था जापान■
■पहुंच गए चीन■
■बजाने बीन■-