//हरतालिका तीज//
हाथों में मेहंदी रचाकर
रखूँगी उनके हाथों में हाथ...
करूँगी सोलह श्रृंगार
रहूँगी साजन के साथ...
पूजन करूँगी गौरी-शंकर की
सजाऊँगी मंदिर-घर-द्वार...
निर्जल-निराहार रह माँगूंगी
उनका स्वास्थ्य और सुख अपार...
अखण्ड सुहाग रहे मेरा,
हर वर्ष यूँ हीं तीज मनाऊँ...
दीर्घायु हों मेरे जीवन-साथी
सातों जनम मैं उन्हीं को पाऊँ...-
सावन भादों सुंदर महीने
प्रकृति को निखारने आवे हैं
ज्यूँ ज्यूँ सँवरे धरा सुहानी
त्युं त्युं मयूर पंख फैलावे हैं
कोयल कुंके कुहुँ कुहुँ
प्यारे गीत सुनावे हैं
राधा रानी झूले बिराजे
कृष्ण कनहैया झुलावे हैं
प्रेम प्रतीक ये माह सुहाने
जो रीत में बन्ध के आवे हैं
हरतालिका तीज में सँवरे गोरा मैया
भोले शंकर डमरू बजावे हैं
सुनो न री सुहागिन नारी आवो
गोरा मैया सुहाग बढ़ावे हैं ।।-
लेकर नंदी की सवारी
जय भोले शम्भु त्रिपुरारि
कैलाश वासी वो अविनाशी
डमरू धारी पिनाक पाणि
गौरी गिरिजा जगत जननी से
आज़ आये हैं ब्याह रचाने-
उफ्फ़ ये तीज का त्यौहार,
जब जब आता है।
मन खुश बहुत होता है।
दिल भी भर आता है।।
माँ के साथ हाथ बटाना,
बहुत ही याद आया है।
ऐसा कर दो,वैसा कर दो
अब कोई नही बतलाता है।
जो भी करना खुद से करना
नही मन को भाता है
पर सौभाग्य और खुशी से ही
ये व्रत किया जाता है।
#हरतालिकातीज की शुभकामनाएं
-
तीज का पावन त्योहार है,
शिव-गौरी पूजन को विधान है,
निर्जला उपवास अखंड सौभाग्य का व्रत है,
हरतालिका तीज की महिमा अपरंपार है।-
प्रियवर के लिए कर रही उपवास प्रिये
ना सोची,
ना समझी ,
उठा लिया एक कठिन व्रत प्रिये-
बागों में झूले पड़े हरियाली हर ओर छाई है,
गौरीशंकर के मिलन को तीज लेकर आई है।
हर परिवार में प्रेम रहे , हर घर खुशहाल रहे ,
हर हाथ में चूड़ी खनके , हर माँग सिन्दूरी रहे ।
हर हाथ में मेहँदी सजे , हर आँचल में बहार रहे ,
हर साल हम थाल सजाये ,जीवन घेवर सा मीठा रहे ।
साथी सब के साथ रहे ,चेहरे पर मुस्कान रहे ,
तीज बधाई सब बहनों को ,
सदा बड़ो का आशीर्वाद रहे ।।
Mani
-
हरतालिका तीज की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं मैं तो मां पार्वती और शिव से प्रार्थना करूंगी कि सब के पांव की पायल बजती रहे हाथों में चूड़ी खनकती रहे मांग में सिंदूर चांद सितारों की तरह चमकते रहे, माथे की बिंदिया चमकती रहे आप हमेशा पिया जी की प्यारी बनी रहे मेरे मां पार्वती से यही प्रार्थना है,🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐💐💐
-