Priti Meharwal   (✍️Priti meharwal)
888 Followers · 628 Following

read more
Joined 13 October 2020


read more
Joined 13 October 2020
6 OCT 2023 AT 12:38

कुछ तो बात है मेरे मोहन में..
वरना हम यूं ही तो दीवाने ना हुए होते ।।

-


5 OCT 2023 AT 8:54

तेरे दर पे खड़े हैं हम तो राधिके
काम करो मेरा एक तुम...
बरसाती कृपा अपनो पर लाडली
एक नज़र करो हम पर भी तुम ।।

-


16 SEP 2023 AT 7:49

दुनिया जो ठोकर मारे...
तो ठाकुर की शरण मे चले जाना ।
और जो ठाकुर को अगर पाना है...
तो ठकुराइन के गीत गाना ।।
राधेराधे

-


13 SEP 2023 AT 8:58

कान्हा कह रहा राधा से...
सुनो मेरी प्यारी !!
जब कोई ना समझे बात तो
बेहतर है खामोशी तुम्हारी...
क्योंकि बहस ने बिगाड़ी बातें तो
पटरी से उतरेगी रिश्तों की गाड़ी ।।

-


12 SEP 2023 AT 8:30

कुछ लोगों को लगता हैं कि हमें उनकी चालाकियाँ नज़र नहीं आती....
लेकिन हम धीरे धीरे उन्हें गिरता देखते हैं...अपनी नज़रों से ।।

-


24 AUG 2023 AT 8:03

थाम लो हाथ उसका..जिससे प्यार हो तुम्हें
इससे पहले के तुम्हारे होठों पर...काश रह जाए!

-


23 AUG 2023 AT 13:06

प्रेम तब नहीं हुआ....जब मैंने चाहा
ये तो तब हुआ...
जब मेरे मन ने मोहन को ढूंढ़ लिया ।।

-


22 AUG 2023 AT 22:32

लफ़्ज़ों की तलाश कर रही हूँ...
फिलहाल मेरे बांकेबिहारी...
तब तक के लिए मेरे कान्हा...
आँखों-आँखों में ही बात समझ लेना.....

-


20 AUG 2023 AT 9:45

सोचा छोड़ देती हूँ लिखना, मगर...!!

किसी की साँसें चलती है,शब्दों से मेरे...!!!!

-


13 APR 2023 AT 13:45

चुपके से भेजा था
बिहारी जी ने गुलाब
मेरे वास्ते....
पर कमबख्त खुशबू ने
सारे शहर में...
हंगामा कर दिया ।।

-


Fetching Priti Meharwal Quotes